वाड्रपनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम गिरवानी में बिना सूचना फड़ में सैकड़ों गड्डी तेंदू पत्ता को बिना फड़ मुंशी के सूचना के फैला दिया गया, दूसरे दिन मचा बवाल।

(विजेंद्र सिंह मरकाम द्वारा)

वाड्रपनगर छत्तीसगढ़, गिरवानी,18 मई 2024, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप, जैसा कि इन दिनों प्रदेश के भीतर मई जून के माह में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरा सोना के नाम पर विख्यात छत्तीसगढ़ सरकार के वन विभाग द्वारा विशेषकर आदिवासी ग्रामीण इलाकों में तेंदू पत्ता की तुड़ाई तेजी पर है ऐसे वाड्रपनगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरवानी के मनमासा पारा के फड़मुंशी रुदल सिंह के अनुपस्थिति में रात को बिना किसी सूचना के 5620 गड्डी तेंदू पत्ता फैला दिया गया।

सुबह उठते ही देखने के बाद गांव के लोगों से पूछताछ करने पर संतोष पिता बिंदू प्रसाद ने बताया कि मैं तेंदू पत्ता को फैला दिया हूं, फड़ मुंशी एवं ग्रामीणों ने कहा कि किसके अनुमति से फैलाए हो तो उसकी सांसे अटक गई और कहने लगा मेरा तेंदू पत्ता को नहीं लेंगे तो वापस ले जाऊंगा। वहीं एक अन्य व्यक्ति सभी लोगों को हट जानें के बाद उक्त तेंदु पती को लेने का दावा कर रहा था। समाचार लिखे जाने तक उक्त तेंदू पत्ता फड़ में ही है।

14:29