ग्राम तामडांड में गोंडवाना के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने समाज में आर्थिक स्वावलंबन के लिए किया मिर्च थहरा, वहीं ग्राम जिल्दा में एक मुट्ठी चावल सहित 4060 रूपये सामूहिक रूप से देकर समाज में आर्थिक बचत को किया प्रोत्साहित।
ग्राम तामडांड में गोंडवाना के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने समाज में आर्थिक स्वावलंबन के लिए किया मिर्च थहरा, वहीं ग्राम जिल्दा में एक मुट्ठी चावल सहित 4060 रूपये सामूहिक रूप से देकर समाज में आर्थिक बचत को किया प्रोत्साहित।
“ (रिमा सिंह पोरते, संवाददाता पोड़ी बचरा) 12 मई 2025, तामडांड कोरिया / छत्तीसगढ़, जैसा कि पूर्व निर्धारित तिथि में गोंडवाना पारंपरिक सामाजिक महासभा का आयोजन ग्राम तामडांड बड़ादेव आस्था केंद्र के समीप आयोजित किया गया। गौरतलब 1998 वर्ष पूर्व उक्त स्थल में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय के नेतृत्व 34 दिन तक सवा दो सौ एकड़ जमीन के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया गया था। उक्त भूमि पर सामाजिक संपदा और सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आर्थिक स्वावलंबन को लेकर पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के विचार दर्शन के अनुरूप समाज को लाखवान बनाने के लिए आसपास के सामाजिक कार्य कर्ताओं द्वारा 10 लाख मिर्च लगाने का योजना सालों पूर्व से तय हुआ था। और शुरुआत भी किया गया था, जिससे आय भी अर्जित होने लगा था। बीच में कुछ कारणों से मिर्च आंदोलन गति धीमी पड़ गया था। जिसे फिर से शसक्त बनाने के लिए अतिथि के रूप में पहुंचे, तुलेश्वर सिंह मरकाम,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक-पाली तानाखार के द्वारा सर्व प्रथम बड़ादेव आस्था केंद्र में पूजा अर्चना कर नमन किया।
उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आव्हान किया कि आप अपने स्वाभिमान को जगाने के लिए आगे आएं, और अपने इज्जत अस्मिता की रक्षा करें।
आयोजित कार्यक्रम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने समाज के लोगों को कहा कि हमारा काम आपका स्वाभिमान को जगाना है, इसलिए पहले आर्थिक स्वावलंबन के क्षेत्र में आगे आइए। इस अवसर पर कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे, कोरिया के जिला पंचायत कृषि सभापति ने कहा कि आज यह मूलनिवासियों की प्रतिष्ठा की लड़ाई है, आज ममता और सहयोग मूलनिवासियों में जिसकी आकांक्षा हम औरों से करते हैं। उन्होंने कहा कि, मंदारी बंदर को दो रोटी कम क्यों खिलाता है? क्योंकि बंदर मंदारी के इशारे में नाचेगा, उसी प्रकार यहां के मूलनिवासियों को सरकार अज्ञानता वश नचाती है। आज बिना आर्थिक चिंतन के राजनैतिक चेतना के क्षेत्र में आपके संवैधानिक और नैतिक अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत तामडांड के सरपंच राजकुमारी मरकाम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, वहीं मुख्य रूप से गोंड समाज विकास समिति के जिला अध्यक्ष ज्वाला सिंह आयाम, गोंडवाना समग्र विकास क्रांति के अध्यक्ष राम सेवक मरकाम, गोंडवाना के वरिष्ठ पदाधिकारी महीपाल सिंह कुसरो सहित उदयभान उईके पूर्व सरपंच, दिलीप सिंह उईके, सूरीत मरावी, महिपाल पोरते सहित समाज के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम समापन के बाद ग्राम जिल्दा सरहदी क्षेत्र में बड़ादेव का स्थापना किया गया, और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम जी ने समाज में एक मुट्ठी चावल बचत कर अन्न कलश बचत बैंक की 1 किलो चावल से और 4060 रूपये सभी लोगों ने देकर अन्न बचत के लिए प्रोत्साहित किया।