(कृष्ण कुमार कोराम ब्यूरो चीफ कोरिया)
3
कोरिया (छत्तीसगढ़) 13 अप्रैल 2025, गोंडवाना उदय न्यूज, जिला मुख्यालय स्थित फारेस्ट रेस्ट हाउस में गोंडवाना उदय न्यूज के चीफ एडिटर डॉ एल एस उदय द्वारा अपने प्रेस प्रतिनिधियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गोंडवाना उदय न्यूज से जुड़े सरगुजा संभाग एवं जिला ब्यूरो प्रमुखों सहित अन्य प्रशिक्षु पत्रकारों को लिखित रूप से जानकारी दिया गया। जिस कार्यशाला में समाचार किसे कहते हैं ? और समाचार क्या होता है? समाचारिक मूल्य तथा रिपोर्टिंग कैसे करते हैं, संवाददाता के गुण आदि के बारे में बताया। और गोंडवाना उदय न्यूज के चीफ डॉ उदय ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर बड़ी सूझ बूझ के साथ कार्य करने की सलाह दिया। कहा संवाददाता की कुशलता इसी में निहित है कि वह ऐसे समाचार का चयन करे जो जनहित में हो। उन्होंने विश्व के प्रख्यात पत्रकारों के बारे में जानकारी दिया। तथा उन्होंने विश्व के अब तक के सबसे बड़े राजनीतिज्ञ में विंस्टन चर्चिल का नाम सर्वोपरि है।

इस अवसर पर सरगुजा संभाग के ब्यूरो चीफ छत्रपाल सिंह मराबी, सरगुजा जिला का ब्यूरो चीफ ममता पोया, सूरजपुर के ब्यूरो चीफ डी पी सिंह मरकाम, कोरिया जिला के ब्यूरो चीफ कृष्ण कुमार कोराम, जिला संवाददाता दया कुजूर,मनेंद्रगढ़ MCB के भीम सिंह पोया, जिला संवाददाता सुशीला मरकाम, प्रशिक्षु पूजा पोया, ज्योति मसराम, नीरा सिंह कुसरो तथा किरण पोया मुख्य रूप से शामिल रहे।