पोंडी बचरा कोरिया, GCG NEWS 23 अप्रैल 2023, इन दिनों जिले के जंगल हलकों में एक ओर तपती गर्मी तो दूसरी ओर जानवरों के लिए पीने की पानी की समस्या कमोवेश तेज होते जा रही है। ऐसे इलाकों में कोई जरूरत को लेकर जंगल पहाड़ों की ओर जाना इन दिनों खतरा से कम नहीं है।
ऐसे ही घटना वन परिक्षेत्र पोडीबचरा के अंतर्गत आज तकरीबन 12 बजे दिन ग्राम जिलीबांध निवासी शिव बालक पिता पतीराम उर्फ नांगा बैगा उम्र 30 वर्ष को एक भालू ने हमला कर अध घायल कर दिया। जैसा कि जानकारी की मानें तो शिवबालक अपने बहनोई संतोष और भोला के साथ घर के समीप स्थित दुग्गी पहाड़ में निस्तार के लिए लकड़ी एवं पत्ता लेने उक्त पहाड़ में चढ़े थे कि एक भालू से आमना सामना हो जानें से घायल हो गया है। इसी बीच सूचना मिलते ही 108 में खड़गवां चिकित्सालय ले जाया गया, उसके बाद तत्काल जिला चिकित्सालय वैकुंठपुर भेज दिया गया है। जिसका ईलाज जारी है। बहरहाल घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है।