देवगुड़ी देवालय को संरक्षित करने के विषय पर पारंपरिक ग्राम सभा/नार बुमकाल गठन व पारंपरिक गांव गण्डराज सरकार के संबंध में आवश्यक बैठक – ग्राम पंचायत नवगई

(संत लाल उर्रे ब्यूरो चीफ ब्लॉक सूरजपुर)

सूरजपुर, छत्तीस गढ़/GCG NEWS/ 3 मई 2023, जैसा कि अनूसूचित जनजाति पांचवीं अनुसूची से जुड़ा हल्का में निर्मित पेसा उपबंध कानून का प्रभाव धीरे धीरे गांव गणराज्य संरचना के रूप में आकार ले रही है।

ऐसा ही कानून को लागू करने के लिए जिला सूरजपुर स्थित ग्राम पंचायत नवगई में के प्राथमिक विद्यालय भवन में 7 मई 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

जिस कार्यक्रम में अंचल में देव गुड़ी देवालयो को संरक्षित करने संबंधी विषय में पारंपरिक ग्राम सभा/नार बुमकाल गठन किया जायेगा। और जिस पारंपरिक गांव गण्डराज सरकार के संबंध में गांव में सूचना दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य प्रशिक्षक गुमान रावेन श्याम जी राजपुर बलरामपुर तथा पहारबुला से गढ़ मुखिया, विजय सिंह मरपच्ची जिला सूरजपुर जिसमें क्षेत्र पाहालबुला दुयागढ महेशगढ के बैगा मुखिया,मांझी ,गायता ,अलवा ,सिरहा,पटेल,गुड़ी कोटवार समस्त मातृ पितृ शक्ति गांव वासी उपस्थित होगें।