झगरा खंड थाना क्षेत्र के एक नाबालिक आदिवासी युवती को अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी, दमोह मध्यप्रदेश निवासी युवक को झगराखंड थाना प्रभारी ने चलती ट्रेन से हाई स्पीड पीछा करते हुए अनुपपुर पहुंच कर धर दबोचा। थाना प्रभारी श्री सैनी द्वारा चुनौती पूर्ण आरोपी की कथित गिरफ्तारी पर लोगों ने किया बेहद प्रशंसा।

विजय सिंह मरावी ब्यूरो चीफ खड़गवां 

 

एम सी बी, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप, 12 मई 2023, छत्तीसगढ़, मनेंद्रगढ़, जिला मुख्यालय स्थित झगराखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ा पुलिस से महज कुछ दूरी में बसा हुआ कुदारी बांध आश्रित ग्राम जो ग्राम पंचायत कोड़ा में आता है। जिस गांव में बाहरी एक युवक जो बीते 8 माह पहले ग्राम कोड़ा के आसपास आकर जे सी बी गाड़ी में काम करता था। इसी दौरान एक आदिवासी नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले को लेकर युवती के पिता संबंधित थाना झगराखंड में एक गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। सूत्रों की मानें तो इस मामले को लेकर जानकारी की मानें तो स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता के साथ उक्त युवती को हरियाणा के आसपास बाल संरक्षण गृह से पकड़ कर ले आया था। जिस संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के नाम पर एक प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज हुआ था।

इसी बीच आज वह युवक ग्राम कोड़ा में एक मोटर साइकिल में आकर युवती के घर के आसपास घूम रहा था। और उक्त युवक द्वारा महज 200 मीटर दूर से पीड़िता के भाई को मोबाइल नंबर 6267236800 में लगातार  धौंस दिखा रहा था। और कह रहा था, कि तुम्हारे गांव में आया हूं, तुम्हारा संपति देख रहा हूं। तुम्हारा औकात क्या है। तुम्हारे छत्तीसगढ का पुलिस भी मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। तुम्हारे घर से लड़की को खींच कर ले जाऊंगा। नहीं तो 15 दिन के भीतर गोली मार दूंगा। जिससे भयभीत होकर पीड़िता के भाई भगवान सिंह उदय ने अपने मोबाईल फोन से

इस बात की जानकारी समाज के प्रमुख एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह को शाम करीब 6 बजे के आसपास अपने मोबाईल फोन से बताया। पार्टी महामंत्री डॉ उदय सिंह ने तत्परता के साथ स्थानीय पुलिस को सूचित करने की सलाह दिया। तब पीड़िता के भाई ने कहा कि स्थानीय पुलिस चौकी कोड़ा के आरक्षक एवं प्रभारी को दो दिन पहले से फोन में धमकी आने  की सूचना दे रहा हूं। तथा आज का इस घटना को लेकर कोड़ा पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा कोई हरकत में नहीं हैं, बार बार जानकारी दे रहा हूं। कोई टिप्पणी नहीं है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डा उदय ने आरोपी की मोबाईल नम्बर मिलते ही संबंधित थाना प्रभारी झगराखंड श्री सैनी को देते हुए घटना से जुड़ी पहलुओं पर चर्चा किया। जिस घटना को लेकर स्थानीय थाना प्रभारी ने तत्परता के साथ कदम उठाते हुए साइबर सेल की मदद से लोकेशन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरकत में आ गए। आरोपी पुष्पेन्द रैकवार भागने की फिराग में ट्रेन में बैठ चुका था। लोकेशन ट्रेस होते ही झगरा खंड पुलिस प्रभारी मनेंद्गगढ़ से ट्रेन का पीछा करते हुए जैसे ही बिजुरी पहुंचें कि ट्रेन क्रास हो गई, पुलिस प्रभारी श्री सैनी का सरकारी गाड़ी गर्म होने लिहाजा पानी डाल कर चलाने लगे, हिम्मत न हारते हुए दूसरे वाहन मंगा कर गाड़ी हाई स्पीड दौड़ा कर जान की बाजी लगाते हुए अंतत: अनूपपुर रेल्व स्टेशन में पहुंच कर आरोपी मध्य प्रदेश दमोह निवासी पुष्पेन्द्  रैकवार पिता प्रेम रानी रैकवार ट्रेन से को धर दबोचने में सफलता हासिल किया। और आई पी सी की धारा 363,366,376 (2) ढ एवं पाक्सो के तहत आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अपहरण कर बलात्कार जैसे संवेदन शील घटना में झगरा खंड थाना प्रभारी श्री दीपेश कुमार सैनी द्वारा तत्परता के साथ आरोपी की गिरफ्तारी पर स्थानीय लोगों ने बेहद प्रसन्नता जताया है। तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि थाना प्रभारी श्री सैनी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी एक चुनौती पूर्ण कार्य था। जिनके दायित्व निर्वहन का हम सम्मान करते हैं। 

15:03