कांग्रेस नेता के परिजनों के नाम पर संचालित स्टोन क्रेशर में एक आदिवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत, न्यायिक जांच की मांग को लेकर 26 जून को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी खड़गवां में करेगी भीषण जन आंदोलन।

     

संतोष सिंह, ब्यूरो चीफ द्वारा

खड़गवां एमसीबी/ छत्तीसगढ, गोंडवाना उदय न्यूज, 16 जून 2023 सूत्रों की मानें तो बीते 4 जून 2023 को खड़गवां स्थित गजमरवा पारा मे संचालित एक सतारूढ़ पार्टी के प्रभाशील नेता जिसके स्टोन क्रेशर में एक 30 वर्षीय क्रेशर अपरेटर आदिवासी युवक आनंद उर्फ राजू नेताम का कार्य के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया।

जानकारी की मानें तो संबंधित क्रेशर के मुंशी ने गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज को घटना स्थल पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में साफ कर दिया कि घटना के दौरान कुछ देर पहले बिजली कट गया था। फिर अचानक बिजली चालू होते ही क्रेशर चालू हो गया, उसी समय राजू को फोन किया और अचानक देखा तो राजू क्रेशर में फंसा हुआ था। तुरंत जाकर बिजली कट आउट किया। तथा मैं क्रेशर संचालक रमेश चंद्र जायसवाल को बताया। साथ में कई मजदूर जो प्लांट में मौजूद थे। घटना जगह पहुंच कर उसे नीचे उतारे जिस समय सांसे चल रहा था। क्रेशर मुंशी के मुताबिक 5 बजकर 40 मिनट में हुईं इस घटना में मैं खुद और अपने साथियों के साथ लाश को निकाल कर खड़गवां अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने आनंद उर्फ राजू को मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में सप्ताह भर बाद पता चला तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने मृतक राजू के घर ग्राम आमाडांड नागपानी में जाकर परिजनों से मिला तथा घटना पर संवेदना व्यक्त किया। जैसा कि खड़गवां गजमरवा पारा स्थित एक प्रभावशील नेता के स्टोन क्रेशर में बिना किसी सेफ्टी व सुरक्षा के बिना एक आदिवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया। तथा क्रेशर संचालक द्वारा उसके घर जाकर मृतक के परिजनों को 10 हजार रूपए देकर समझौता नामा मे हस्ताक्षर करा रहा था कि मृतक के भाई तथा मां ने साफ मनाही कर दिया। उसी दौरान हस्ताक्षर न करने पर क्रेशर संचालक रमेश चंद्र जायसवाल ने कहा कि गोंड जाति के लोगों का क्या औकात है मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। पहले भी  कह रहा था कि तेंदू पत्ता का कार्ड उसके नाम पर बना होगा तो दे देना राशि दिलवा दूंगा। पार्टी महामंत्री डॉ उदय सिंह ने राजू की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत को लेकर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही को लेकर खड़गवां तहसील मुख्यालय में 26 जून 2023 को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की आव्हान किया है। तथा दोषियों को सजा दिलवा कर पीड़ित परिवार को मुवावजा दिलवाने की मांग किया है। वहीं खनिज तथा औद्योगिक विभाग द्वारा क्रेशर की संचालन पूर्व पर्यावरण प्रदूषण हेतु एन ओ सी तथा ग्राम सभा द्वारा अनापत्ति , तथा पेशा एक्ट की अधिनियम की धारा 4 के तहत अनुमति अनिवार्य होता है। को सार्वजनिक किया जावे। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ी मुद्दे पर यदि समय पूर्व प्रशासन द्वारा दोषी क्रेशर संचालक एवं अन्य सभी के खिलाफ़ कार्यवाही नहीं हो पाती तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हज़रों। की संख्या में खड़गवां प्रशासन का घेराव किया जावेगा।