सूरजपुर जिला के चांदनी क्षेत्र स्थित ग्राम विशालपुर में भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल, खुद कातिल ने थाना प्रभारी को दिया मोबाईल से जानकारी।
सूरजपुर जिला के चांदनी क्षेत्र स्थित ग्राम विशालपुर में भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल, खुद कातिल ने थाना प्रभारी को दिया मोबाईल से जानकारी।
मुकेश कुमार आयाम ब्यूरो चीफ चांदनी क्षेत्र सूरजपुर
सूरजपुर, छत्तीसगढ़,27 मार्च 2023, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप ऑफ इंडिया, जिले के उतरी सरहदी इलाका चांदनी बिहारपुर क्षेत्र स्थित ग्राम विशालपुर में आज एक भूमि विवाद को लेकर सगे छोटा भाई अपने बड़े भाई को मौत का घाट उतार दिया।
सूत्रों की मानें तो चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विशालपुर में छोटे भाई ने सगे बड़े भाई को बलुआ पत्थर लाठी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामला यह था कि ग्राम विशालपुर निवासी रामलाल सिंह ने शासकीय जमीन को खुदवा कर खेत बनवाया था। जिस भूमि का कातिल भाई मृतक से हिस्सा बंटवारा मांग रहा था। मृतक बड़े भाई रामगोविन्द सिंह उम्र लगभग 50 वर्षीय द्वारा भूमि बटवारा न देने पर कत्ल कर दिया। जैसा कि मृतक जेसीबी मशीन लेकर के खेत बनवाने जा रहा था।
उसी दरमियान कातिल भाई मौके पर और लोगों के साथ पहुंचा, और अपने साथ बलुआ पत्थर लाठी लेकर आया था, और कुछ समझ पाता कि बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया, गंभीर चोटें आया, तथा जिसका मौके पर ही मौत हो गया। चांदनी पुलिस मौके पर पहुंच गया और शव को बरामद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर में पोस्टमार्टम किया गया। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है और सूत्रों के मुताबिक कई अन्य लोगों को भी चोटें आई है। अपुष्ट खबर की मानें तो कथित हत्या में और लोगों की शामिल होने की खबर आ रही है। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार बताया जा रहा है।