सूरजपुर जिला के कुदरगढ़ समीप ग्राम कालामांजन के जंगल में लकड़ी लेने गए लोगों को बाघ ने काट खाया एक की मौत, दो को अध घायल छोड़ा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।


मुकेश आयाम ब्यूरो चीफ सूरजपुर चांदनी क्षेत्र 

गोंडवाना उदय/GCG न्यूज ग्रुप ऑफ इंडिया

सूरजपुर छत्तीसगढ, 27 मार्च 2023

जिले के उतरी हिस्सा ओड़गी ब्लाक के ग्राम कालामाजान में जंगली बाघ का आमद से लोगों में दहशत का माहौल है। बीते दिनों एक बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं। जिनहें अस्पताल में भर्ती का ऐलान किया गया है। घटना बीते सोमवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। कुदरगढ़ के निकट हुई इस घटना से कुदरगढ़ नवरात्रि महोत्सव में भी लोगों के बीच दहशत का स्थिति बन गई है। बताया गया है कि सोमवार की सुबह ग्राम काला मांजन के निवासी समय लाल 32 वर्षीय अपने पिता के साथ ,कैलाश सिंह पिता बाल साय 35 वर्षीय वर्षीय, राय सिंह पिता रूज बिहारी 30 वर्षीय सुबह जंगल की ओर लकड़ी का लेने जा रहे थे कि अचानक बाघ ने हमला कर दिया। जिससे समयलाल बाघ का हमला से घटना स्थल पर दम तोड़ दिया।

और उसकी मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए। लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में पहुंच गया है खास कर चैत्र नवरात्र कुदरगढ़ मेले में जहां लोगो का भारी जामावड़ा है। यह प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बन गया है। फिलहाल कुदरगढ़ महोत्सव भी शुरू हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

20:39