कवर्धा जिला में तेंदूपति तोड़ने वाले 20 गरीब आदिवासी सदस्यों की दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई मौत पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 50 – 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की किया मांग, सरकार की अवहेलना पर होगी जन आंदोलन।

    (विशेष संवाददाता द्वारा)

कवर्धा छत्तीसगढ़ (गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप) 22 मई 2024, सूत्रों के मुताबिक जैसा कि बीते दिनों 20 मई को जिले के आदिवासी समुदाय इलाका के कुछ महिलाओं ने एक पिकप वाहन में तेंदुपति तोड़ने गए थे। जो लौटते समय वाहन चालक ब्रेक फेल बता कर कूद गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर एक गहरी में जा गिरी। जिससे तकरीबन अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने गहरी दुःख जताया है। और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के घर जाकर उनसे मिलकर पांच पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध किया और परिजनों को दुःख की घड़ी में ढाढस बंधाया। जिस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने प्रेस को अपने अनौपचारिक बातचीत में कहा, कि इन गरीब आदिवासियों की जीवकोपार्जन का आधार तेंदूपति संग्रहण अहम है। बीते सालों में तत्कालीन सरकार एक सड़क दुर्घटना में उतर प्रदेश के एक एक मौत के शिकार लोगों को 50 -50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिया चुका है, यह कोई नई कहानी नहीं है। ये सभी लोग यहां के मूल निवासी आदिवासी समुदाय से हैं। और आदिवासी वर्ग के मुख्यमंत्री भी हैं। हमें उम्मीद है कि प्रत्येक मृतक आश्रित परिजनों को 50 -50 लाख रूपये का आर्थिक दिलाया जावेगा। ऐसा न होने पर हमारी पार्टी लोकहित में छत्तीसगढ़ सरकार का घेराव करेगी।

इस सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने भी व्यापक दुःख जताया और कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार इनके मौत का उलाहना न करे। हमारी पार्टी तत्परता के साथ आवाज उठाएगी। सरकार विधिवत एक सड़क दुर्घटना में दिए गए 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता के अनुरूप ही इन मृतक आश्रितों को पचास पचास लाख रुपए तत्काल उपलब्ध कराए। पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय सिंह ने कहा इस संवेदनशील घटना में सरकार कोई पेंच खड़ा न करे। अन्यथा आदिवासियों के हितों की संरक्षण को हमारी पार्टी करेगी जबर्दस्त जन आंदोलन।

12:33