प्रेमनगर छत्तीसगढ़ /GCGNEWS/ बीते दिनों स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रानुसार जिला शिक्षा अधिकारी व्ही0 के0 राय एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के संयुक्त निर्देशन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ प्रेमनगर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में वृक्षारोपण एवं चौक चौराहों एवं बाजार परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्वच्छ भारत अभियान” की शुरुआत 02 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती पर की थी। स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकास खंड सचिव असफाक अली के निर्देशन में रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामबरन सिंह एवं बेसिक स्काउट मास्टर पीतांबर सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड द्वारा विकास खण्ड प्रेमनगर मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता पर फोकस करते हुए साफ सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान कई मायनों में लाभकारी असफाक अली स्काउट गाइड विकास खंड सचिव असफाक अली ने बताया लोगों के स्वस्थ और शारीरिक विकास के लिए भी स्वच्छ भारत अभियान की बेहद आवश्यकता है क्योंकिं जब भारत के लोग स्वस्थ रहेंगे तभी देश का विकास संभव है। पर्यावरण को भी संतुलित बनाएं रखने के लिए भी हमें वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण अभियान जैसे कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। स्वच्छ समाज और पर्यावरण में स्वस्थ व्यक्ति का विकास संभव:- कृष्ण कुमार ध्रुव स्काउट गाइड रोवर लीडर एवं विकास खंड काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया अगर सरकार के द्वारा क्लीन इंडिया पर फोकस नहीं किया गया होता तो गंदगी की वजह से देश में कई घातक बीमारी पनप रही होती, जिसकी वजह के कई लोगों की मौत भी हो चुकी होती इसीलिए स्वच्छता बहुत जरूरी है।
लोगों के स्वस्थ और शारीरिक विकास के लिए भी स्वच्छ भारत अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण की बेहद आवश्यकता थी क्योंकि एक स्वच्छ समाज में ही स्वस्थ व्यक्ति का विकास संभव है।लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें। रामबरन सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबरन सिंह ने कहा स्वच्छ भारत की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब सब मिलकर इसमें सहयोग करें जिससे सभी गांव, शहर, गलियां, नालियां साफ- सुथरी की जा सकें जिससे बीमारी फैलने का खतरा कम हो और गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके। बता दें कि आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने स्काउट से अजय कुमार,प्रमोद, प्रदीप, रितेश, सूरज, प्रीतम, अजय, प्रेमानंद साहू, लोकेश साहू, एवं ख़िलानंद राजवाड़े, गाइड से अनामिका तिवारी, पल्लवी सिंह, प्रियंका साहू, ज्योति साहू, श्वेता, प्रतिभा साहू, ममता साहू, पुष्पा महंत आदि शामिल थे।