सारबहरा के एक आदिवासी महिला सचिव द्वारा गैर वर्गों की प्रताड़ना से पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

 

 


(स्टेट ब्यूरो चीफ संदीप सिंह पोर्ते द्वारा)

गौरेला पेंड्रा मरवाही/छत्तीसगढ़/GCG  NEWS/ 8 सितंबर 2021 जिले के मुख्यालय से सटा हुआ ग्राम पंचायत सारबहरा के एक आदिवासी पंचायत सचिव महिला जिसके साथ लगातार हो रही प्रताडना से त्रस्त होकर पुलिस अधीक्षक को न्याय की गुहार लगाई है।जैसा कि कुछ जनप्रतिनिधियों एवं पंचगणों से परेशान होकर सारबहरा के पंचायत सचिव श्रीमती सोमी खत्री ने मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ना का शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही कार्यालय में ज्ञापन सौपी है।

जानकारी की मानें तो कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही में ग्राम पंचायत सार बहरा पंचायत सचिव श्रीमती सोमी खत्री के द्वारा अशोक यादव ,योगेंद्र सिंह, अंकिता श्याम साहू ,शमशेर खान, सुनीता जयसवाल ,गोदावरी काछी, तरमीम अख्तर ,आयेसा खान, सहित अन्य के खिलाफ आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम )की धारा ३(१) (८)(९) (१०) के तहत अपराधिक अन्वेषण हेतु प्रथम सूचना एवं अपराध दर्ज करते हुए विधि संगत कार्यवाही की मांग की है। ग्राम पंचायत सारबहरा ब्लॉक गोरेला तहसील पेंड्रा रोड श्रीमती सोमी खत्री पति राजेश खैरवार पंचायत सचिव का जिनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों एवं पंचगणों के द्वारा आए दिन मेरे को बेवजह परेशान करते रहते हैं। एक आदिवासी वर्ग की महिला होना जानकर मेरे विरुद्ध झूठा शिकायत विभागीय स्तर में करना और ब्लैक मेलिंग करना पंचायत की मूलभूत राशि में बिना कार्य किए ही राशि का आहरण करने के लिए दबाव डालना और अनावेदक गण द्वारा अपमानजनक गाली गलौज कर सार्वजनिक स्थल में अपमानित करना इस वजह से मैं बहुत दुखी क्षुब्ध और समाज में अपमानित महसूस कर रही हूं।

15:49