जिला कोरिया में गोंडवाना का कवायद हुआ तेज, जिला पंचायत सदस्य के सभी सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारा,पोड़ी बचरा क्षेत्र क्रमांक 10 से स्नेहलता उदय ने नामांकन किया दाखिल।

          कृष्ण कुमार कोराम ब्यूरो चीफ द्वारा  

कोरिया छत्तीसगढ़, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप,30 जनवरी 2025, कुछ भी हो वक्त के साथ हालात भी बदल जाता है, और समय के साथ खैरात भी बदल जाता है। वैसे तो पंचायती राज्य व्यवस्था के पहले हमारे हल्कों में डोकलो, मुंडा मानकी, सोहोर, पड़हा, गामेती मांझी परगना, हाजोर, भूमकाल, पटेली व्यवस्था जिसे विधि का बल हजारों साल पहले से प्राप्त है। जिसको संविधान की अनुच्छेद 13(3) क बल प्राप्त है, लिहाजा हमारे गांवों में सामान्य कानून नहीं, ग्राम सभा के माध्यम से सामाजिक गामेती का दस्तूर कानून लागू होता है। न लोक सभा न विधान सभा सबसे पहले ऊंची ग्राम सभा, सुप्रीम कोर्ट वेदांता जजमेंट उक्त बातें, कोरिया जिला पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव में नामांकन दाखिल करने पहुंची, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थित प्रत्याशी श्री मति स्नेहलता उदय ने प्रेस से पूछे गये सवालों के जवाबों के दौरान कही। गौरतलब अपने मुखर शैली में कहा पांचवीं अनुसूची भारत के आदिवासी क्षेत्रों में पारंपरिक ग्राम सभा का अपना प्रशासन और नियंत्रण होता है।  वैसे तो कानून के अनुसार कहा जाता है कि इन हलकों में राजनैतिक दलों का चुनाव पूर्ण रूप से निषेध है। वहीं हम जानना चाहते हैं कि अनुसूचित क्षेत्रों में आम चुनाव संवैधानिक है तो फिर संविधान के किस किस अनुच्छेद में यह प्रावधान लिखा है, या इन हलकों में कौन सी करार के तहत आम चुनाव का प्रयोजन किया जाता है, हमारे लिए अबूझ पहली है। जिसे मुझे जानने की जिज्ञासा है। उन्होंने नामांकन दाखिल के बाद प्रेस से पूछे गये सवालों के पश्चात कही कि मेरा मकशद कोई भ्रम नहीं बल्कि देश में पंचायती राज व्यवस्था व्यापक सुदृढ़ हो, तथा जरूरत मंद गांव के गरीबों को उनके जल जंगल जमीन जैसे मुद्दों पर सरकार को सहयोग करना चाहिए। यही हमारा एक सपना है, जो गांव के गरीबों के लिए पंचायत द्वारा निहित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा चुनाव जीतना उतना अहम नहीं, बल्कि न्याय से वंचित लोगों के बीच सेवा भावना से कार्य करना हमारा प्राथमिकता होगी।

 

22:38