(बृजेश गोंड ब्यूरो चीफ देवरिया)
(GCG NEWS)
देवरिया : भाटपाररानी ब्लाक बनकटा विकस खण्ड के भोपतपुरा ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्प देवी ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति मे कहा है कि मेरे ग्राम पंचायत के सम्मनित लोग ने मुझे प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर, मुझमें जो विश्वास जताया है वह बेकार नही जाएगा। मुझे वोट देकर आपने सम्मानित किया है। मै हृदय आप सबका आभारी हूं । वहीं जनता की एक एक वोट की कीमत उनकी मान सम्मान और अधिकारो कि रक्षा करुगी।