गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ ब्लॉक महासमुंद के संयुक्त तत्वधान में इसर गवरा महापर्व व अमर शहीद वीर नारायण मूर्ति स्थापना दिवस मनाने हेतु लाफिन खुर्द महासमुंद में रविवार 28 तारीख को कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमें मुख्य अतिथि होंगे माननीय महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव एवं अध्यक्षता नोविना अमृत लाल जगत सभापति उद्यनिकी विभाग सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष पिथौरा तिरुमाय सत्यभामा नाग होंगे । प्रमुखतः कार्यक्रम रात्रिकालिन आयोजित की गई है एवं सगा समाज के लोगों को कार्यक्रम में आने की अपील की गई है इसकी जानकारी गोंडीधर्म संस्कृति संरक्षण समिति ब्लाक अध्यक्ष आत्मा राम मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।