(अंगद सिंह टेकाम, ब्यूरो चीफ)
जनकपुर एमसीबी/ छत्तीसगढ़ 23 दिसंबर 2024 गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप, सूत्रों की मानें तो आज छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के सुशासन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को जनकपुर के सामुदायिक भवन में महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं महतारी वंदन योजना के सैकड़ों लाभार्थियों की उपस्थिति रही। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अपने वादे के अनुसार महिलाओं को हर महीने एक हजार रूपए महतारी वंदन योजना के तहत दे रही है। इस पैसे से महिलाएं आत्म निर्भर हो रहें हैं। इन पैसे से महिलाएं अपने पोषण और स्वास्थ्य के साथ ही अपनी आवश्यकताए को सुनिश्चित कर रही है। कार्यक्रम में इस योजना की सफलता पर चर्चा के साथ-साथ हितग्राहियों के अनुभव भी साझा किए गए। कार्यक्रम के दौरान महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी योजनाओं, महिला अधिकारों और स्वास्थ्य जागरूकता पर जानकारी दी गयी। इसके साथ ही सुशासन के एक साल की उपलब्धियों एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के समक्ष विष्णु की पाती का वाचन कर जानकारी दी गई कि महतारी वंदन योजना की हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के अनुरूप राज्य में माताओं-बहनों के आत्म सम्मान बढ़ाने और स्वावलंबन के लिए यह पुनीत कार्य हो रहा है। जब हम माताओं-बहनों के खाते में राशि भेजते हैं, तो हमें गर्व की अनुभूति होती है। मुझे खुशी है कि माता-बहनें अपनी मर्जी से इस राशि का उपयोग कर रही हैं। कहीं कोई बहन अपने परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों, परिवार के पोषण और स्वास्थ्य के लिए इस राशि का उपयोग कर रही है, तो कहीं कोई माता अपने बच्चों की पढ़ाई में इसे खर्च कर रही हैं। महतारी बंदन योजना का लाभ ले रही अनेक माताओं-बहनों ने इस राशि से स्वयं का व्यवसाय भी शुरू किया है। जो माताएं-बहनें अपने व्यवसाय को बढ़ाने चाहती हैं या नया व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, उन्हें महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रुपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। हम पूरे संकल्प के साथ मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहे हैं। आप सभी की भागीदारी के साथ प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। मुख्य अतिथि महोदया ने सभी महतारी वंदन के हितग्रायिहों को कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महतारी वंदन की हितग्राही उपस्थित रहे।
Post Views: 24