गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा आयोजित रायपुर में तीन दिवसीय आदिवासी व्यापार मेला एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

   (अमित कुमार उदय द्वारा)

रायपुर 24 दिसंबर 2024, गोंडवाना उदय न्यूज, जानकारी की मानें तो छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के सौजन्य से तीन दिवसीय स्व रोजगार शिक्षा पर मोटिवेशन स्पीच का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन श्री नरेंद्र दुग्गा, सचिव आदिम जाति विभाग के द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्री इंद्रजीत सोनकर  ग्यारह वर्ष शासकीय सेवा करने के पश्चात् एस आर स्टील समूह फिर दुबई कंपनी में सेवा करने के पश्चात् सीमेंसे कंपनी बम्बई, फिर वंदना इलेमिनियोंम प्लांट, आदानी कंपनी गुजरात जैसे जगहों पर काम करते हुए, ग्लोबल फाउंडर एंड डायरेक्टर है उनके द्वारा उद्योग स्थापना एवं व्यापार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र दुग्गा जी, सचिव आदिम जाति विभाग रायपुर के द्वारा अपने व्यक्त में शासकीय सेवकों से अनुरोध है किया कि शासकीय सेवा करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक समस्याओं का निराकरण करें! कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में श्री एस सी पदम, सेवानिवृत्त अपर संचालक क़ृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा क़ृषि से सम्बंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दिया गया! तत्पश्चात डॉक्टर एल एस खैरवार पशु चिकित्सा अधिकारी जिला जांजगीर द्वारा पशु पालन, बकरी पालन आदि से सम्बन्ध में जानकारी दी गई! तत्पश्चात श्री पी एल सिदार, कोरबा द्वारा उद्योग स्थापना एवं एस टी एस टी को शासन द्वारा दिए गए छूट के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रीमती पैंकरा मैडम द्वारा दोना, पत्तल बनाने तथा मुर्गी पालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई!

कार्यक्रम में श्री तेरन सिंह कोराम द्वारा मधुमखी पालन एवं खादी ग्रामो उधोग के बारे मे जानकारी प्रदान की गई! तत्पश्चात डॉक्टर शंकर लाल उइके अपर संचालक द्वारा वेटनरी सर्विसेज के बारे में जानकारी देते हुए उद्योग एवं व्यापार के सम्बन्ध अपना विचार व्यक्त किया! तत्पश्चात श्री एच एस आर्मो सेवा निवृत्त प्राचार्य कन्या पालेटेक्निक कॉलेज रायपुर द्वारा युवाओ को एजुकेशन एवं उद्योग व्यापार के सम्बन्ध में अपनी जानकारी साझा की! तत्पश्चात श्री तरुण नेताम द्वारा सिमित भूमि में कैसे अपनी उत्पादकता को बढ़ाये एवं गुजरात के आदिवासी साथियो द्वारा किसी भी प्रकार का ट्रेनिंग भारत भर के आदिवासी यहाँ आकर कर सकते है की जानकारी प्रदान की! अगली कड़ी में श्री चन्द्रिका प्रसाद ठाकुर, एसोसिएट स्पोर्ट्स टीचर द्वारा फिजिकल फिटनेस एवं स्वस्थ रहने हेतु अपना विचार व्यक्त किया!

इसी कड़ी में प्रोफेसर आशुतोष मण्डावी कुशा भऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्व विद्यालय द्वारा पत्रकारिता एवं उद्योग के सम्बन्ध में अपना विचार व्यक्त किये! अगली कड़ी में युको बैंक के मैनेजर श्री गुलजार सिंह ठाकुर द्वारा बैंक में लोन संबधित जानकारी दी! तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई! कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त मुख्य अभियंता सी एस पी जी सी एल रायपुर व अध्यक्ष ओ बी सी महासभा छत्तीसगढ़ श्री राम जी सिंह द्वारा अपने उदबोधन में कहा की भविष्य में अपनी खेती को बचाकर रखना है व एस टी एस टी ओ बी सी को संगठित रहना है। ताकि बाबा साहब अम्बेडकर के संवैधानिक  अधिकार को प्राप्त कर सके! अंतिम कड़ी में श्री आर पी साहू, प्रदेश अध्यक्ष, आल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन एवं राष्ट्रीय सचिव भारत व सदस्य विश्व मानव आयोग के द्वारा वर्त्तमान में आदिवासियों के हालत पर चिंता वक्त किये तथा ये भी जानकारी दिया गया की जन्म के समय सबका दिमाग़ एक जैसा रहता है हम किसी से कम नहीं है मेहनत से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है, इसी कड़ी में सभी व्यापारी कमश जो स्टाल लगाए थे अपने व्यापार के सम्बन्ध में अतिथियो को अवगत कराया!

10:28