भीमसिंह पोया ब्यूरो चीफ द्वारा
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) 20 नवंबर 2024, (गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप) मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह की आतिथ्य में जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित तहसील कार्यालय के समीप पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिस कार्यक्रम पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रदेश भाजपा सतारूढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की प्रति एकड़ रकबा में 21 क्विंटल धान खरीदी को घटा कर 15 क्विंटल करने की योजना पर तीव्र विरोध जताया और कहा, वहीं अफसोस है, कि विशेष जनजाति वाला यह इलाका है, जहां इन वर्गों की विशेषाधिकार का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे इन वर्गों की हितों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है, जिससे संविधान द्वारा प्रदत इनके मौलिक अधिकार जिसमें इनका प्रशासन और नियंत्रण इनके हाथों से धीरे धीरे छीनते जा रहा है। जिसका हमारा पार्टी तीव्र विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यह अनुसूचित जनजाति वाला इलाका है।
जहां भू रा स 1959 की निहित धारा 170 ख के तहत आदिवासियों की भूमि वापसी की कानून बना है, लेकिन यह कानून भी लुप्त होते जा रही है। लिहाजा इनके भूमि में गैर वर्गों द्वारा बेनामी तरीके से खासा लूट जारी है। जिस मुद्दे पर सरकार को गंभीर होने की जरूरत है। वहीं डॉ उदय ने कहा, कि सरकार इन क्षेत्रों में आदिवासी किसानों की भूमि को आनलाइन की प्रक्रियाओ से उलझा कर रख दिया है, जिससे भोले भाले गरीब आदिवासी तहसीलों की चक्कर लगाते दिखते हैं। जिन्हें बेवजह आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है, जो बेहद समस्याएं है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति इलाका में भूमि आन लाइन की प्रक्रियाओ का अनुमति किसने दिया, यहां के सरकार तक पता नहीं। उन्होंने कहा यह प्रक्रिया इन क्षेत्रों में तत्काल बंद होनी चाहिए,अन्यथा हमारी पार्टी इस दिशा में अपनी आंदोलन तेज करने को विवश होगी, जिसका जिम्मेदारी प्रशासन को झेलनी पड़ेगा।