सुशीला मरकाम/GCG NEWS/संवाददाता द्वारा
कोड़ा मनेंद्रगढ़ 16 नवंबर 2024 / गोंडवाना उदय न्यूज, सूत्रों की मानें तो एम सी बी जिला के भीतर अन्याय अत्याचार के मामले में सक्रिय राजनैतिक दल के रुप में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मुखर रहती है। चाहे आदिवासी समुदाय की या अन्य गरीब वर्गों की कोई मुद्दा हो, यदि इन वर्गों के साथ अन्याय अत्याचार हुआ हो, जनांदोलन लाजिमी है।
स्थानीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा, कि आप सब समाज के ताकत हैं, जिसका उपयोग समाज में नशा की बढ़ती प्रवृति से दूर होकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े उन लोगों के हितों की संरक्षण के लिए कार्य करें। गैर दलीय लोग कहते हैं कि आज तक यहां के आदिवासियों को न्याय नहीं मिला तो अब मिलेगा भी नहीं। इसलिए आज हमें इनके जायज और नाजायज दिलाने वालों से सावधान होने की जरूरत है। डॉ उदय ने कहा कि आज भाजपा और कांग्रेस पार्टी अपनी संवैधानिक और नैतिक दोनों प्रकार के अधिकारों को खो दिया है तथा धूर्तता की राजनीति करना चाहती है। ये दोनों पार्टियों की अलोकतांत्रिक और धर्मांधता ताकतों की चेहरे खोदे जाएं तो इस काले दिन के बाद जब गोंडवाना का सूरज निकलेगा तो इनके चेहरों को अच्छी तरह उजागर करेगी। उन्हें मालूम नहीं कि हम अभिमन्यु हैं, चक्रव्यूह को तोड़ कर निकलना भी आता है। अर्जुन की तरह हमारी नजर सीधे निशाने पर है।