भरतपुर के ग्राम पंचायत ओहनिया मे पशु तस्करों द्वारा ले जाते समय सैकड़ो भैंसों को तहसीलदार व स्थानीय पुलिस ने मिलकर पकड़ा, तस्कर फरार, भैसों को सरपंच की देखरेख में दे दिया गया,फिलहाल गौठान के भीतर।

अंगद सिंह टेकाम ब्यूरो चीफ भरतपुर एम सी बी

भरतपुर MCB गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप ऑफ इंडिया, यूं तो प्रदेश में उतरी सरहदी इलाका मध्य प्रदेश से सटा हुआ जिला मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के भरतपुर तहसील के जंगली इलाकों से मवेशियों की तस्करी कोई नई बात नहीं है। सूत्रों की मानें तो साल भर में तकरीबन हजारों मवेशीओ को तस्करों द्वारा स्थानीय प्रशासन के नजरों से बच कर बुचड़ खाने में ले जानें को सफल हो जाते हैं। रही सवाल पकड़े जाने पर ऊंचे सफेद पोश लोगों से साठगांठ के कारण कार्यवाही नहीं हो पाती।

जैसा कि बीते दिनों 23 मार्च को ग्राम पंचायत ओहानिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरी तहसील भरतपुर तहसीलदार एवं पुलिस विभाग जनकपुर द्वारा मवेशियों को पकड़ गया था जिसमें लगभग,100,नग भैंसा हैं पंडरी चारागाह मे ग्राम पंचायत ओहानिया सरपंच के देख रेख मे रखा गया है। मुख्य ठेकेदार फरार है यहां वर्षों से भैंसा का व्यापार चल रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के द्वारा कई बार पशु तस्करों को पकड़ा गया और ले देकर छोड़ दिया जाता है इसलिए पशु तस्करों ने पशु तस्करी करना नहीं छोड़ते हैं।

01:48