छत्तीसगढ़ में पुलिस अपने कलम का नाजायज फायदे उठा कर झूठे मुकदमे कर रही है दर्ज – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कानूनी सलाहकार सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता प्राचा ।

 

       अमित उदय ब्यूरो चीफ रायपुर छत्तीसगढ़

बिलासपुर छत्तीसगढ़ गोंडवाना उदय/GCG NEWS GRUP OF INDIA 21 मार्च 2023, व्यावहारिक दृष्टि कोण से नैसर्गिक व प्राकृतिक तौर से जुड़े आदिवासी समुदाय जो जल जंगल और जमीन के संरक्षण कर्त्ता मानें जाते हैं। पर्यावरण सहेजने में जिनका महत्वपूर्ण देन है। मैं इस समाज को बेहद ईमानदार और होशियार मानता हूं। रहन सहन व संस्कृति का सम्मान करता हूं। जिन्होंने जंगल बचाने के लिए जिनका संघर्ष आज भी जारी है। आज बड़े बड़े कार्पोरेट घरानों को सरकार खनिज संपदा की उत्खनन के लिए वर्जित क्षेत्र जहां पांचवीं अनुसूची लागू है, तथा सरकार आदिवासियों के हितों की संरक्षण के लिए पेशा कानून तो बनाया पर बेहद कमजोर बनाया है। इसके बावजूद भी इस कानून को यदि ईमानदारी से लागू किया जाए। कुछ हद तक भला हो सकता है। उक्त बातें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार एव दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के जाने मानें अधिवक्ता महमूद प्राचा ने बिलासपुर में आयोजित  पार्टी के एक विशाल कार्यक्रम में कहा। उन्होंने आदिवासियों के हितों की संरक्षण व संवर्धन के लिए जुड़ी केंद्रीय सब प्लान, उप योजना में तत्कालीन तथा वर्तमान सत्तारूढ सरकारो ने आदिवासियों के बुनियादी सुविधाएं तथा समग्र विकास के लिए इनके हिस्से की राशि का दुरुपयोग किया है, लिहाजा आज तक यह समुदाय विकास की मुख्य धारा वंचित है। हमारी पार्टी आजादी के बाद से अब तक आदिवासियों के नाम पर जारी केंद्रीय सब प्लान की खर्चों की हिसाब को लेकरअब हम लामबंद हैं, और अतिशीघ्र सरकार द्वारा प्रदत संवैधानिक अधिकार के तहत आदिवासियों के विकास के नाम पर मिली राशि की कथित दुरुपयोग को लेकर जनहित याचिका दायर कर हिसाब लेंगे। उन्होंने पार्टी जन सभा में उपस्थित लोगों को जोर देते हुए कहा कि अपने मौलिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन करना आपका नैतिक दायित्व है। इसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भोले भाले आदिवासियों के साथ पुलिस अपने कलम का नाजायज फायदे उठा कर झूठे मुकदमे करते हैं। अब संवैधानिक रुप से कानून के खिलाफ यदि कोई काम करता है तो आज हम खड़े हैं।

उन्होंने आदिवासियों जनता को देश का मूल मालिक बताते हुए कहा कि देश के नौकर शाहों से लेकर विधायक सांसद मंत्री सहित चाहे देश का सर्वोच्च न्यायाशीश क्यों न हो, ये सब आपके नौकर हैं, इस बात को जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा यहां के आदिवासी जिन्होंने जल जंगल और जमीन को बचाने लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जो सबसे होशियार तथा बुद्धिजीवी हैं।  मानव जीवन का अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज संरक्षित जंगलों से ही हमें आक्सीजन मिलता है । ऐसे पर्यावरण संरक्षण करने वाले आदिवासी समुदाय पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा ऐसे देश के मूल मालिको के सावैंधानिक अधिकारों से हो रही कटौती पर कड़ी आपत्ति है, तथा उन्होंने जन सभा में पहुंचे सभी वर्गो के गरीब  पिछड़े तथा अल्प संख्यक समाज के लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राजनीति में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जुड़ने के लिए आव्हान किया। तथा कहा कि आप इस देश के मूल निवासी हैं।

जो जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ते हैं जिससे मानव अस्तित्व जुड़ा है। जिस पर हमें गर्व है। जिस देश में आदिवासियों की संरक्षण के लिए बनी कानून को जिस तरीके से सरकार द्वारा सावैंधानिक कानूनों को कुरेद कुरेद कर आपके अधिकारो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो भविश्य के पीढ़ी के लिए बेहद खतरा है। जिसका विरोध करना आपका नैतिक दायित्व है। सत्तारूढ सरकार आपके केंद्रीय विकास मद का दुरुपयोग कर रही है। इसके खिलाफ अब हमें कानूनी तौर पर कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती देना होगा । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम सिंह मरकाम पार्टी राष्ट्रीय महासचिव, डा एल एस उदय सिंह पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री, किसान मोर्चा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोहर सिंह ध्रुव, तथा एन के राज पार्टी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलाल मरकाम, तथा संतोष चंद्राकर, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कमरों, प्रदेश महासचिव डा बाल मुकुंद सिंह मरावी सहित सैकड़ों राष्ट्रीय एवम प्रदेश पदाधिकारियों सहित हजारों लोगों ने आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

03:23