कोरिया छत्तीसगढ़, 18 मार्च 2023, गोंडवाना उदय/GCG न्यूज ग्रुप ऑफ इंडिया की ओर से एक दिवसीय प्रेस कार्यशाला आयोजन किया गया था। जिस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिला संवाददाता तथा ब्यूरो चीफ स्तर के सभी प्रेस प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया।
इस कार्यशाला में गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप के मुख्य संपादक संस्थापक डा एल एस उदय सिंह द्वारा खोजी पत्रकारिता के विषय में गहराई से अध्ययन कराया। जिन्होंने खोजी पत्रकारिता का महत्व, गुण तथा वर्तमान में खोजी पत्रकारिता क्यों जरूरी है। खोजी पत्रकारिता का औजार से जुडी रैकी यानी छानबीन तथा दस्तावेज हासिल करने जैसे विषयों पर सभी पत्रकार कार्यशाला में समझाया। कहा खोजी पत्रकारिता में दस्तावेजो का बहुत महत्व होता है। यह सूत्र या स्त्रोत संवाददाता के लिए वरदान होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि एक पत्रकार की कामयाबी की कुंजी उसके सूत्रों का जाल होता है। कार्यक्रम में सवाल जवाब, निगरानी, औचक निरीक्षण इसे आन दा स्पॉट वेरीफिकेशन भी कहा जाता है। सूचना पाकर जहां जाकर संवाददाता अचानक घटना स्थल पर पहुंच जाता है। फिर पूछताछ शुरू कर देता है। वहीं स्टिंग ऑपरेशन घात या डंक पत्रकारिता दरअसल घात पत्रकारिता खोजी पत्रकारिता की कोख से ही निकली है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार स्टिंग ऑपरेशन पत्रकारिता में बेहद सावधानी बरतनी होती है।
इस कार्यक्रम में सरगुजा के ब्यूरो डी पी सिंह मरकाम, जिला सरगुजा ब्यूरो सुधन सिंह कोराम, सूरजपुर जिला ब्यूरो मुकेश आयाम, बलरामपुर जिला ब्यूरो चंद्रदीप कोचो, जिला संवाद दाता विजयेंद्र मरकाम बलरापुर, कोरिया जिला ब्यूरो कृष्ण कुमार कोराम, जिला संवाद दाता विजेंद्र यादव , सूरजपुर ब्लॉक ब्यूरो संतलाल उर्रें, कु दिलेश्वरी राजवाड़े,, सहित मैनपाठ से दामोदर राजवाड़े, प्रेमनगर ब्लाक ब्यूरो दिलेश्वर यादव, चांदनी विहारपुर से राजकुमार वैश्य, संवाद दाता प्रेमनगर दिनेश्वर उईके, उदयपुर देवटिकरा से मोतीलाल सिंह, सहित कई नए प्रशिक्षु पत्रकारों ने हिस्सा लिया।