कोरबा (GCG NEWS) 8 जनवरी 2020 जिले के कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष लाल बहादुर कोराम के नेतृत्व में कटघोरा स्थित वन विभाग के डी एफ ओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। और नारेबाजी के साथ तीन घंटे लगभग तक धरना में बैठे रहे। सूत्रों कि माने तो बीते कई दिनों से उक्त अधिकारी विवादों के घेरे में था। जैसा कि वन प्राणियों की मौत, अवैध रूप से पेड़ कटाई, मजदूरों का मजदूरी का भुगतान रोक देना। ऐसे कई मामले को लेकर शासन प्रशासन एवं मंत्री से शिकायत किया गया। साथ ही कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ शमा फारूकी से मिलकर चर्चा भी गई थी। लेकिन वनमण्डल अधिकारी ने नेताओं की बात को एक तरफ से नकार दिया। जिसके बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला किया।जिसके के तहत आज कटघोरा वनमण्डल कार्यालय के गेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना में बैठ गए और डीएफओ शमा फारूकी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह को ज्ञापन सौप कर डीएफओ शमा फारूकी को हटाने की मांग किया है ।