कोरिया (GCG NEWS) छत्तीसगढ़ राज्य में पंडो विशेष संरक्षित जनजाति के श्रेणी में आते हैं। जो आज भी विकास की मुख्यधारा से कमोवेश जिनकी गिनती काफी पीछे होती है। गॉव में आज भी हासिये में गिनती होती है। ऐसे ही पंडो आदिवासी समुदाय के डबरीपारा निवासी विधवा महिला जो पति स्व मुन्नाराम पंडो के निधन के बाद अपने मायके खाड़ा में रहती थी। उक्त विधवा महिला को सन्तोष साहू 24 वर्षीय द्वारा विगत 4 साल से यह कहकर कि तुमको पत्नी बना कर रखूगां। और लगातार अनाचार का शिकार बनाता रहा है। इस बीच उक्त पंडों युवयुवती एक बच्ची को जन्म दिया। इससे नाखुश होकर सन्तोष साहू उक्त युवती न रखने के लिए प्रताड़ित करने लगा। जिससे पीडिता बैकुन्ठपुर स्थित विशेष आदिम जाति कल्याण प्रकोष्ठ थाना जाकर सन्तोष साहू के विरूद्ध जबरन अनाचार एवं प्रताड़ित करने पर रिपोर्ट दर्ज करवा दिया।उक्त घटना की जांच करते हुये विवेचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पटेल के निर्देशन में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 01/20, भा द सं की धारा 376,st sc (2) ढ,v (2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।