जनकपुर वन परिक्षेत्र में तेंदुए ने मचाया कोहराम, महीने भर मे आधा दर्जन लोगों की हुई मौत

जी सी जी न्यूज़ संवाददाता द्वारा
(एम सी बी) 16जनवरी 2023,जनकपुर आदमखोर तेंदुआ ने फिर,बनाया एक आदमी को अपना शिकार। कुल मिलाकर तेंदुए के हमले से अब तक तीन की मौतहो गई है एक घायलबताया जा रहा है। शाम को एक ग्रामीण अपने घर के पीछे खेत में लगे अरहर फसल को देख कर लौट रहा था, तभी तेंदुए ने हमला कर ग्राम कुंवारी निवासी रमदमन बैगा को बनाया अपना शिकार।
जनकपुर वन परिक्षेत्र स्थिति ग्राम कुंवारी की घटना है कि एक माह के अंदर तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी व घायल 11दिसंबर को कुवारपुर रेंज के गोधौर निवासी फुलझरिया की मौत की मौत हो गई उसके बाद 23 दिसंबर छपराटोला सुरेश घायल, 3 जनवरी को उमा बाई बैगा की मौत तथा 15 जनवरी को रमदमन बैगा की मौत आख़िर आदमखोर तेंदुए ने बनाया है।
तेंदुए को पकड़ने आई थी कांकेर की टीम फिर भी तेंदुए को पकड़ने में असफल रहे।

 

03:42