चांदनी विहारपुर ग्रामीण बैंक शाखा प्रिंटर हुआ खराब, हितग्राही हो रहे हैं हलाकान,

बिहार पुर ग्रामीण बैंक में अधिकांश पासबुक प्रिंटर रहता है खराब, खाता धारकों का लेन देन नहीं होता अंकित।

मुकेश आयाम, ब्यूरो चीफ चांदनी विहारपुर

GONDWANA UDAY/ GCG NEWS,23 दिसंबर 2022, छत्तीसगढ़ स्थित सूरजपुर जिले के बिहारपुर चांदनी के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा बिहारपुर में अधिकांश पासबुक प्रिंटर खराब होने से ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बिहारपुर में अधिकांश प्रिंटर ही खराब रहता है, जिससे कि खाताधारकों ने पैसा आहरण करने पर पासबुक प्रिंट नहीं करने से ग्रामीणों को स्पष्ट पता नहीं चल पाता है कि खाते में कितनी राशि एवं कितनी लेनदेन हुई है। और खाते में रोजगार गारंटी मजदूरी का भुगतान तथा पेंशन अन्य कई प्रकार की योजनाओं का लाभ खाते में आता है, प्रिंट न होने से इसकी पता नहीं चलने से ग्रामीण परेशान हो जाते हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास एवं एसडीएम भैयाथान को की है। और बैंक का प्रिंटर जल्द से जल्द बनवाने का शिकायत भी किया है। कई बार प्रिंटर खराब होने से हितग्राहियों का खाता के लेनदेन में हेराफेरी भी हो जाता है, और रोजगार गारंटी के मजदूरी में भी हेराफेरी होता है, जिसके कारण खाता धारक परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्रामीण बैंक बिहारपुर के 50 मीटर की दूरी पर तीन-तीन बी सी बैठते हैं। जबकि कई लोगों को गांव गांव में जाकर पैसा बांटने का छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक चांदनी बिहापुर शाखा से आई डी मिला है। लेकिन किसी और ग्रामीण बैंक के अधिकारियों की मिली भगत के कारण बैंक के अगल-बगल ही दुकान खोल कर पैसा बांटते हैं। बैंक के कर्मचारियों को यह सब कुछ संज्ञान में है, परंतु सांठगांठ होने की वजह से वे लोग इस पर कोई कदम नहीं उठाते। जिसका विरोध ग्रामीणों ने करते हुए कलेक्टर एवं एसडीएम भैयाथान के नाम तहसीलदार बिहारपुर को ज्ञापन सौंपा है। अब देखना यह है कि ग्रामीणों के इस गंभीर समस्या को अधिकारियों के द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाती है या नहीं। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। लिहाजा स्थानीय लोगों में बैंक की कारोबार से व्यापक असंतोष है।

11:40