स्वरूप सिंह इनवाती ब्यूरो चीफ द्वारा
छिन्दवाड़ा/ गोंडवाना उदय न्यूज/ मध्यप्रदेश 24 दिसंबर 2022, जिले के ब्लाक तमिया में खेलो मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा तामिया के तत्वाधान मे आज ग्राम तामिया मे मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। जिसमे फाइनल विजेता टीम को 21000 रुपये और उपविजेता टीम को 11000 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।प्रतियोगिता के आरंभिक मैच मे बिजोरी क्रिकेट क्लब और oc क्रिकेट क्लब भरिया ढाना के बीच मैच खेला गया।जिसमे बिजोरी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 12 ओवर के मैच मे टीम ने पहले खेलते हुए 74 रनो का स्कोर खड़ा किया। OC क्रिकेट क्लब की तरफ से संदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।75 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए OC क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।संदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।आज के मैच मे अंपायर की भूमिका नागेश कुमरे और मोहसिन खान ने निभाई। जिला के पीयूष बत्रा, सुनील मर्सकोले, वतन उपाध्याय, जनपद CEO राधेश्याम वारिवे, दुर्गेश सलामे, सरपंच सबिता परतेती , किरण बाजपेयी, विनोद अग्रवाल, गोपाल साहू, भागिरथ साहू, दीपक राय, विनय साहू, शुभम सेन, दीपक महोबे एवं सतपुड़ा क्रिकेट क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे!