मनेंद्रगढ़ (एम सी बी) गोंडवाना उदय न्यूज, 7 दिसंबर 2022, यूं तो प्रदेश के उतरी सरहदी इलाका गोंड आदिवासी बाहुल्य अंचल कोरिया के अविभाजित नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जहां पर सर्वाधिक आदिवासियो मे गोंड प्रमुख जाति माना जाता है। जिनका रहन सहन संस्कृति प्रथा परंपरा यहां पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ गोंड समाज आज भी संजोए रखा है। जिस समाज में गैर समाज की संस्कृति तेजी पैठ बना रही है, साथ ही साथ समाज में बढ़ती नशा, तथा बढ़ती कुरीतियां तथा सामाजिक अव्यवस्था समाज में सबसे बड़ी चुनौतियां है। इन्हीं सब तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए गोंड समाज विकास समिति रजिस्टर्ड समाजिक संगठन इस क्षेत्रों में तेजी से पैठ बना रही है। सच कहें तो इन क्षेत्रों में गोंड समाज के भीतर शराब पीने का तेजी से बढ़ती प्रचलन जो समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। कुल मिलाकर बहु सख्यक गोंड आदिवासी समाज में हर तीज त्यौहार से लेकर छट्ठी मरनी मे शराब पीने की प्रचलन में रोक लगाने के लिए गोंड समाज विकास समिति जगह जगह बैठकें करके अपने समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर आज गोंड समाज विकास समिति मनेद्रगढ़ मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में गोंडवाना उदय समाचार समूह के प्रमुख डा एल एस उदय सिंह ने अपने आसंदी से कहा कि आज गोंड समाज में शराब पीने की बढ़ती प्रचलन को समाज का विघटन का सबसे बड़ा कारण बताया। तथा उन्होंने कहा कि आज शराब के कारण गोंड समाज के ऐसे लोगों का विवेक मिट रहा है, तथा शराब पीने के कारण समाज के लोग सबसे बड़ा आपराधिक जालों में फस रहे हैं। जिसके कारण समाज के लोगों का जगह जमीनो को कुछ गैर वर्गो की प्रतिबंधित भूमि अधिग्रहण हो रहा है। क्षण क्षण पलटी मारने वाले सतारुण सरकार भी इन जाति वर्गो के हितों की संरक्षण के लिए सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस अवसर पर गोंड समाज विकास समिति के नए पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिस दौरान मनेंद्रगढ़ जिला के अध्यक्ष भीमसिंह पोया को सर्व सम्मति नियुक्त किया गया है। जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह आयाम, जयभान सिंह परस्ते, जिला सचिव सूरज लाल सिंह मरकाम, सह सचिव कमोद सिंह पोया, कोषाध्यक्ष अजय सिंह मरकाम, तथा मनेद्रगढ़ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पोर्ते, भरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर देवशरण सिंह परस्ते को सर्वसम्मति चुन लिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष ज्वाला सिंह आयाम ने कहा समाज को नशा से मुक्त कराने के लिए चलाया जाएगा, एक सामाजिक अभियान, इस कार्यक्रम में सैकड़ो गोंड समाज के प्रमुख समाज सेवियों ने हिस्सा लिया। और ग्राम कोड़ा में आयोजित होने वाले शहीद वीर नारायण बलिदान दिवस में अधिक से अधिक संख्या उपस्थिति होने का किया गया आव्हान। जिसमें सामाजिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी का अयोजन किया जाएगा।