छिंदवाड़ा संवाददाता द्वारा 9 दिसंबर 2022 गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप इंडिया
महाविद्यालय तामिया मे जनभागीदारी अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत,अध्यक्ष शिव साहू ने लिया जन भागीदारी का पदभार
तामिया में विगत कई वर्षों से महाविद्यालय की मांग के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने तामिया महाविद्यालय मे जन भागीदारी अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई वही आज महाविद्यालय मे नव निर्वाचित अध्यक्ष शिव साहू का पुष्प से स्वागत किया गया जिसमे नगर के वरिष्ठ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे साथ ही महाविद्यालय में अव्यवस्था को दूर करने के लिए अध्यक्ष श्री साहू ने जल्द समस्याओं का निराकरण करने की बात कही, वही महाविद्यालय की जर्जर अवस्था का भी जायजा लिया गया साथ ही स्वच्छ पेयजल स्वच्छ शौचालय अच्छा खेल मैदान की व्यवस्था के साथ एमए,बीएससी का कोर्स जो की अभी तक महाविद्यालय मे नहीं है , जल्दी ही नई कक्षाओं को प्रारंभ करने के प्रायस किए जाएंगे एवं तामिया महाविद्यालय को पीजी कॉलेज बनाने की बात कही गई! साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को देने की बात की गई,आगामी समय पर महाविद्यालय की कार्यप्रणाली की व्यवस्था और जनभागीदारी के सदस्यों की नियुक्ति बैठक के माध्यम से की जायेगी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदर लाल साहू, श्याम लाल साहू, , भाजपा जिला उपाध्यक्ष हजारी साहू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनय साहू,, पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय शिवहरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष वतन उपाध्याय, विनोद अग्रवाल, कुरेश डेहरिया,महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण बाजपाई, सुमंत्रा ठाकुर, युवा नेता शिवम सेन महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र राजेंद्र यादव, पवन श्रीवास्तव, आकाश मंडराह, नीरज सोनी, विष्णु साहू, विष्णु यदुवंशी, आदित्य आम्रवंशी उपस्थिति रहे।
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट