9 अगस्त को विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस मनाए जाने के संबंध में गोपालपुर स्थित सामुदायिक भवन में हुआ समीक्षा बैठक।

GCG न्यूज रिपोर्टर ब्लॉक सूरजपुर

संतलाल सिंह उरे

सूरजपुर छत्तीसगढ़ 25 जुलाई 2022, प्रति वर्ष की भांति इस साल भी विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज सुरजपुर का बैठक विजय सिंह मरपच्ची के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिस कार्यक्रम के लिए लोगों को तन मन धन से सहयोग करने का आव्हान किया गया।जानकारी की माने, तो सभी समाज के लोग विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बीते दिवस  24 जुलाई 2022 को आदिवासी समाज सुरजपुर के द्वारा 9 अगस्त 2022 को रंगमंच मैदान सुरजपुर में धूमधाम से मनाने के लिए समीक्षा बैठक सामुदायिक भवन गोपालपुर में विजय सिंह मरपच्ची जी के अध्यक्षता में रखा गया है। जिसमें पनिका समाज सुरजपुर के द्वारा भी सहयोग करने के लिए समर्थन दिया गया। पनिका समाज सुरजपुर के जिलाध्यक्ष जी के द्वारा बोला गया, हम भी आदिवासी मूलवासी है। कुछ त्रुटियों के कारण पिछड़ा वर्ग में गिनती होती है, ये अलग बात है विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए सभी समुदायों को बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए।
रंगमंच मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा, सभी को पारंपरिक हथियार वेश भूषा में पहुँचने का अपील किया गया है। 20 हज़ार पम्पलेट छपवा कर ज़िले भर में वितरित किया जा रहा है।।आज बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार बंछोर, मोहन सिंह टेकाम, देवनारायण चेरवा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, धर्मराज पावले, कुलदीप बिहारी ज़िला पंचायत सदस्य, रामजीत पनिका,मोती लाल पैकरा, ब्रिज मोहन पोया, रामवृक्ष पैकरा, कृष्ण प्रताप चेरवा, विमला आगरे, देवन्ती पैकरा, रूपेश मरकाम,बबलू नेताम, विश्वनाथ चेरवा, थानेश्वर प्रसाद, शिवनरायन पैकरा, तुषार कुमार राजू देवांगन, शंकर लाल मानिकपुरी ,मुनेश्वर प्रसाद,योगेश कुमार,श्याम कुमार,बाल कृष्ण पनिका,जय सिंह मरकाम,गोकुल चंद पनिका, विफल प्रसाद,नोहर साय,इंदु पनेरिया,शिवशंकर शामिल रहें।