जनकपुर कोरिया GCG NEWS 23जुलाई 2022, जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां भैंस चराने गए युवक की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दर्द नाक मौत हो गया, जानकारी की मानें तो मामला ग्राम पंचायत पूंजी का बताया जा रहा है। जहां मृतक का नाम सुरेंद्र सिंह पिता रामकुमार सिंह लगभग 30 वर्ष आज सुबह भैंसों को लेकर जंगल चराने के लिए निकला था कि शाम को वह वापस घर अपने भैंसों को लेकर लौट रहा था, तभी पानी गिरने लगा पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपा था कि सुरेंद्र सिंह पिता रामकुमार सिंह 30 वर्ष का अचानक आकाश से बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया ।