ब्यूरो चीफ अंगद सिंह टेकाम भरतपुर/ कोरिया/ GCG NEWS 26 जुलाई 2022, जानकारी की माने, तो जंगल में गाय चराने गए एक वृद्धा की भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आया है । घटना आज सुबह 9 बजे के आसपास का है, ज्ञात हो कि विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम छिरहा निवासी राम प्रसाद पिता मोतीलाल ग्राम के समीप स्थित अमहिया जंगल में गाय चराने गया हुआ था। इसी दौरान संभवत: भालू के हमले से बुरी तरह जख्मी हो गया और रामप्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्राम पंचायत पूंजी के उपसरपंच जय सिंह ने बताया कि मृतक रामप्रसाद सुबह करीब 7 बजे गाय चराने निकल गया था। उनके मुताबिक अल सुबह गायों को लेकर रामप्रसाद पुटू उठाने के चक्कर में जंगल में पहुंच गया था। ग्रामीणों द्वारा करीब 9 बजे रामप्रसाद को लहूलुहान मृत हालत में पड़े पाए गए। चूंकि घटनास्थल में भालू के चौतरफा पंजे का निशाना मिला है। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस तथा वन विभाग के कर्मचारी कुछ हड़ताल में होने के कारण नहीं दिखाई दिये। फिलहाल शव के पास स्थानीय लोगों का पहरा चल रहा है।