12 जुलाई 2022, यूं तो प्रदेश के उतरी हल्को में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बरसात के दिनों में पानी की बौछार ने किसानों के चेहरों को कहीं न कहीं निराश कर दिया है। वैसे कहें, तो अमूमन क्षेत्र में अभी तक जो बरसात का रिकार्ड है, कोई हताश और निराश करने जैसे कोई प्रतिक्रिया नहीं है। पर खंड वृष्टि जैसा वर्षा ने किसानों को निराश कर दिया है।
हमारे प्रतिनिधि ने कोरिया जिला के अलग अलग हिस्सों में दौरा कर किसानों से ली जानकारी के मुताबिक आज खडगवां तहसील के पश्चिमी भाग के ग्राम पंचायत के बेल बहरा के युवा किसान जगत कोर्चो ने बताया कि हमारे गांव में खेती के योग्य बारिस तो हुआ है, लेकिन गांव से सटा उतरी ग्रामीण क्षेत्र कोड़ा छिपछिपी भौता धौलपुर में पानी के लिए किसान तरस उठें हैं। ग्राम धौलपुर के किसान युधिष्ठिर सिंह कमरों ने गोंडवाना उदय न्यूज को बताया कि हमारे क्षेत्र में पानी की कमी से किसान थहरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं ग्राम गिद्धमुड़ी का किसान ज्वाला सिंह आयाम ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि शुरुवात की दौर में बारिस ने किसानों को खुश कर दिया था।लेकिन एकाएक बारिस की घुमड़ एवं चमक कहीं नजर न आने पर क्षेत्र के किसान निराश हैं। यदि समय पर मौसम की करवट नहीं बदली तो हाहाकार मच सकता है। कुछ बोरबेल की पानी से थहरा तो किये हैं पर पानी के अभाव में रोपाई नहीं हो पा रहा है।