(अंगद सिंह टेकाम ब्यूरो चीफ द्वारा)
ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद पंचायत भरतपुर कोरिया छत्तीसगढ़ ,6 जुलाई 2022, हाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी बाहुल्य इलाका जनपद पंचायत भरतपुर क्षेत्रों के कई सुदूर हिस्सों में जन चौपाल लगा कर जनता के बीच सरकार की योजनाओ की जानकारी लिया। इस दौरान इन हल्कों में दो बार से जिला पंचायत का प्रति निधित्व करने वाली गोंडवाना की तेज तर्रार अभिनेत्री जो करिया लाठी के नाम से प्रसिद्ध है, जो अभाव ग्रस्त इलाके से चुन कर आती है, जिनका शिक्षा तो नहीं है, जिन्होंने क्षेत्रों में हर जंंनता के बीच गहरी पैठ बना ली है। यहां तक आने वाले विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय नजर आ रही है। सूत्रों की माने, तो फूलमती करिया लाठी जो समाज सेवा के प्रति जिनका निजी व्यक्तित्व आदिवासी समुदाय के बीच गहरा लगाव है। जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर एक जहां क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराते फूलमती सिंह करिया लाठी बहन जी क्षेत्रीय
जन समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखित में अवगत कराई तथा जनपद पंचायत भरतपुर क्षेत्र अंतर्गत बहरासी मे क्षेत्रीय कुछ जन समस्या जैसे कठोतिया से बड़वाही मार्ग यह मार्ग सन 2000 से स्टेट हाईवे रोड घोषित किया गया है। लेकिन उस नाम का मुख्य मार्ग आज तक नहीं बनाया गया है, वहीं गोइनी से रामगढ़ मार्ग यह यह मार्ग विधानसभा क्षेत्र के पहुंच मार्ग है, जिसका बनना अति आवश्यक है। कोटाडोल से जो कटवार
जो तहसील कोटाडोल क्षेत्र का आखिरी क्षेत्र है, जो मार्ग में वन्य बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण गांव के लोगों को तहसील मुख्यालय तक आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। गढवार से चंदेला यह क्षेत्र कुवारपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसमें बच्चों की पढ़ाई के लिए माध्यमिक शाला कुवारपुर में है, चंदेला गांव के आवागमन की सुविधा एवं कुवारपुर अस्पताल ले जाने में सड़क का सुविधा ना होने पर बहुत परेशानियां होती है। कोटाडोल स्वीट्स कोली गोइनी रोड चौड़ीकरण किया जाना। रामाधार सीतामढ़ी धार पर ग्राम पंचायत घाघरा में पुल निर्माण निम्न अनुसार ग्राम पंचायतों में चौक चौराहा गांव में हाई मास्क लाइट अति आवश्यक है। जिन्होनें मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया।