कोरिया जिला स्थित देवाडांड सेंट्रल बैंक के अधिकारियों की मिली भगत से एक दलाल ने एक आदिवासी किसान से ऋण दिलाने के नाम पर किया ठगी, किसान ने पुलिस में किया शिकायत।
कोरिया जिला स्थित देवाडांड सेंट्रल बैंक के अधिकारियों की मिली भगत से एक दलाल ने एक आदिवासी किसान से ऋण दिलाने के नाम पर किया ठगी, किसान ने पुलिस में किया शिकायत।
देवाडांड कोरिया छत्तीसगढ़ GCG NEWS 13 जुलाई 2022, वैसे तो बैकिंग सेवा के पर जगह जगह संचालित ग्राहक सेवा केंद्र जिससे आम जनता से हर किसी को अंगूठा दबाते ही क्षण भर में रकम मिल जाती है। लेकिन बैंकिंग सेवा फ्रेंचाइजी कुछ ऐसे लोगों के हाथों लग है जो गरीबों की मेहनत और पसीने से कमाई गई रकम को पल झपकते ही गायब कर देने की खेल भी इन आदिवासी हल्कों में जोरों से चलने की शिकायत है।
सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत बेलबहरा निवासी भोले भाले अशिक्षित आदिवासी किसान छतरपाल गोंड जिसको एक ऐसे ही दलाल किस्म का व्यक्ति जो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा देवाडांड से उसके भूमि खाते से केसीसी ऋण दिलवाने के नाम पर झांसा देकर बैंक के अधिकारियों की सांठगांठ से 55 हजार रुपये की ऋण निकाल लिया। गौरतलब जब किसान को बैंक वसूली का नोटिस घर पहुंचा तो होश उड़ गया। कुछ भी हो एक गरीब आदमी के लिए उतना रकम भारी भरकम था। जिस संबंध में पीड़ित परिवार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक चिरमिरी CSP को एक शिकायत पत्र देकर जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। सवाल क्षेत्रों में इस प्रकार की सैकडों ग्राहक सेवा के नाम पर भोले भाले अनपढ़ लोगों से रकम निकाल लेने की शिकायत आये दिन होते ही रहते हैं,पर इन कारनामियों पर अंकुश लग पायेगा।