सूरजपुर, छतीसगढ 22,जून बुधवार 2022 को जिले के सालही, पतरापाली के ग्रामीण जिला कलेक्टर परिसर सूरजपुर पहुंचे, इस दौरान सोशल एक्टिविस्ट युवा नेता बीपीएस पोया ने कहा कि ग्राम पंचायत पतरापाली में आदिवासी सरला देव स्थल जो शोरी परिवार के पांच पीढ़ियों से लगातार प्रकृति पूजा अर्चना किया जा रहा है ,जो आदिवासी धार्मिक – संस्कृति आस्था का केंद्र है । जिसे लगातार गैर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जो अनुचित है । ग्राम पंचायत साल्ही के सामूहिक
शमशान भूमि को गांव के ही कुछ लोगो के द्वारा अति क्रमण किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा की जनता का सेवा करना प्रशासन का कर्तव्य है, प्रशासन को हमेशा जनहित में न्याय निराकरण समाधान करना चाहिए ताकि नागरिकों का विश्वास हमेशा बना रहे । ग्रामीणों ने बताया की चार-पांच वर्षों से आवेदन करने के पश्चात भी प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई । गत बीते जनदर्शन मंगलवार को आवेदन करने के पश्चात भी कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात आज गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर महोदया से मुलाकात किए कलेक्टर महोदया ने कल कार्यवाही करने का आदेश स्थानीय प्रशासन को दिए हैं । ग्राम पंचायत पतरापाली के सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच, पंच, बैगा , रामचंद्र, करन, फुलेश्वर शोरी परिवार सालही के रामदेव ,सत्यनारायण , सुखसाय सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे ।