ग्राम पंचायत नवगई के प्राथमिक शाला स्कूल में धूम धाम से योग दिवस मनाया गया
संतलाल सिंह उरे GCG न्यूज छत्तीसगढ ब्लॉक सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ 22जून मंगलवार को ग्राम पंचायत नवगई के प्राथमिक शाला स्कूल में शिक्षको व विद्यार्थियों के बीच योग दिवस धूम धाम से मनाया गया जिसमें योग करने के अनेक लाभ बताए गए और अपने दिनचर्या में योग करने का सन्देश दिया गया जिसे खतरनाक बीमारियों से बचाव कर सके समय समय पर अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए योग करना जरूरी है । मास्टर ट्रेनर के द्वारा बताया गया कि योग ही निरोग है । कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें स्कूल के प्रधान पाठक कृष्ण कुमार ठाकुर, संजय सर, गणेश राजवाड़े, रविंद्र कुशवाहा, ग्राम पंचायत के सरपंच संतलाल सिंह उरे सचिव जयप्रकाश राजवाड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बिमला सिंह ,अंजू सिंह, सुनी बाई, बालकुमारी , अनीता सोनी, पिंकी अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।