स्वामी आत्मानंद स्कूल भुनेश्वरपुर में मनाया गया प्रवेश उत्सव

डी. पी. एस. मरकाम जिला ब्यूरो चीफ सूरजपुर

(GCG NEWS)

रामानुजनगर –  17 जून 2022(शुक्रवार) को 2 साल के कोरोना काल से मुक्ति पाकर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भुवनेश्वरपुर में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लाश के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्षश्री नरेश राजवाड़े,विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह,जनपद उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता,,स्थानीय जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला साहू,पूर्व प्राचार्य शत्रुघन प्रसाद मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री ऋषि दुबे,SMDC अध्यक्ष श्री राम रतन साहू,राम बिलास साहू,रामकृष्ण साहू और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य यादवेंद्र दुबे ने की । अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना के साथ प्रवेषउत्सव की शुरुवात की गई,तत्पश्चात बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर नवप्रवेशित बच्चों को प्रवेश दिलाया गया ,साथ ही बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय यादवेन्द्र दुबे द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुवे संस्था के बारे में अवगत कराया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री नरेश राजवाड़े द्वारा मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के पत्र का वाचन किया गया साथ ही बढ़े भाव के साथ बच्चों को भविष्य को गढ़ने में शिक्षा के महत्व को समझाते हुवे किसी भी समस्या के लिए हमेशा बच्चों के साथ खड़े रहूँगा का आश्वाशन दिया और बच्चों के पानी की समस्या को देखते हुवे दो वाटर कूलर उपलब्ध कराते हुवे संस्था के लिए मंच की घोषणा की गई ।इसके पश्चात बच्चों को आशीष वचन देते जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि श्रीमती उषा सिंह जी के द्वारा छात्रों को अच्छे पढ़ाई करने के साथ शिक्षको को भी समर्पित भाव से जुड़े रहने,बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास एवं उनके बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया । जनपद शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने बच्चों को भविष्य में बड़े सपने देखते हुवे उसे पूरा करना का रास्ता स्कूल शिक्षा को बताया।अभिभावक संघ के अध्यक्ष ऋषि दुबे द्वारा पिछले शिक्षा सत्र में सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किये बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सभी को पुरस्कार वितरण किया गया । अंतिम में संस्था के पूर्व प्राचार्य शत्रुघ्न प्रसाद मिश्र जी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के साथ गणमान्य नागरिक श्री अभय गुप्ता,सोपारी लाल,मुंज कुमार,ओमप्रकाश ,राजेश कुमार,डॉ त्रिपाठी,प्रफुल्ल गुप्ता,अमोल सिंह,इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी मीडियम के समस्त स्टाफ उपलब्ध रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संश्था के शिक्षक जगदीश साहू और संजय साहू द्वारा किया गया।