कोरिया जिले के भरतपुर तहसील मुख्यालय में एक आदिवासी राजमिस्त्री गणेश गोंड को मालिक द्वारा मकान निर्माण के दौरान जबरन पेड़ कटवाने से 11 हजार केव्ही बिजली तार की चपेट में आने से हुई मौत। गोंगपा द्वारा घटना की निष्पक्ष जांच की मांग उठी।
कोरिया जिले के भरतपुर तहसील मुख्यालय में एक आदिवासी राजमिस्त्री गणेश गोंड को मालिक द्वारा मकान निर्माण के दौरान जबरन पेड़ कटवाने से 11 हजार केव्ही बिजली तार की चपेट में आने से हुई मौत। गोंगपा द्वारा घटना की निष्पक्ष जांच की मांग उठी।
भरतपुर/ जनकपुर /कोरिया/छत्तीसगढ़ 29 दिसम्बर 2021, सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत जमथान के रहने वाले एक आदिवासी राज मिस्त्री गणेश सिंह पिता मैकूसिंह गोंड जो जनकपुर निवासी एक व्यक्ति के द्वारा मकान निर्माण के लिए राज मिस्त्री का काम करवाता था।इसी दौरान सूत्रों की मानें तो बीते 27 दिसम्बर 2021 को उक्त मकान मालिक द्वारा मिस्त्री गणेश को कहा की दीवाल से सटा हुआ एक सागौन का पेड़ है काट दो। प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों के मुताबिक गणेश गोंड द्वारा कहा गया कि 11 हजार केव्ही बिजली तार से करीब पेड़ है, इस पेड़ को नहीं कांटूगा। मकान मालिक जबरन दबाव बना कर गणेश गोंड को टांगा देकर सागौन पेड़ को काटवाया लेकिन डाली बिजली की तारंकित तार में फस गया। तब भी जब गणेश गोंड रस्सी मांगा पेड़ की डाली को खीचने के लिए तो जानबूझ लोहे की राड दे दिया।जैसे ही डाली को खीचने लगा तब बिजली करेंट की चपेट में आ गया। जिसका मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया है।और परिवार को बिना बुलाये थाना जनकपुर जाकर अपने तरीके से मर्ग कायम करवाया गया। वहीं मृतक को स्थानीय चिकित्सालय में ले जाया गया।जहां मृत घोषित कर पोस्ट मार्डम हुआ की नही समाचार लिखे जाने तक पहली बना हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलते ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय ने दुख जताते हुए शीघ्र उचित कार्यवाही कर मृत परिवार को न्याय दिलाने की मांग प्रशासन से किया है। इस मामले में किसी प्रकार की लीपापोती हुआ तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जनांदोलन करेगी।