कोरिया जिले के खड़गवां निवासी सुप्रसिद्ध लोक संगीतज्ञ मदन बाबू उदय का अमेरिका जाने के लिए हुए चयनित, समाज में हुआ खुशी की लहर ।

  (सी पी सिंह मराबी ब्यूरो चीफ सरगुजा)

कोरिया /छत्तीसगढ़ /GCG NEWS/ 28 दिसम्बर 2021 जिले के खड़गवां तहसील मुख्यालय निवासी गोंडवाना समाज केे गौरव सुप्रसिद्व लोक संगीत्ग्ज्ञ युवा कलाकार बाबू मदनसिंह उदय जिनका संगीत के क्षेत्र में प्रदेश में एक ख्याति है। जिन्होनें लोक संगीत की दुनियां में जो हसरत और सम्मान हासिल किया है। जो वेहद प्रशंनीय है। बीते 7 दिसम्बर 2021 को कोरिया जिले के मंनेद्रगढ़ स्थित कलाकार सम्मान समारोह में मदन बाबू को छत्तीसगढ़ महतारी स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उन्हें सुप्रसिद्ध लोक संगीत के क्षेत्र में 22 फरवरी 2022 को विश्व सुपर पावर देश अमेरिका जाने के लिये चयनित कर लिया गया है। जिनके द्वारा अपने प्रदेश व देश की संगीत कला को विखेरने का अवसर हासिल होगा।
जिनके चयन होने पर गोंडवाना उदय समाचार समूह परिवार की ओर से संस्थापक डॉ एल एस उदय जिन्होनें अपने परिवार के एक सदस्य जो अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर लोककला संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल कर अमेरिका जाने के लिए चयनित हुआ है। जिन्होंने कहा कि मदन बाबू जो समाज और परिवार को गौरवान्वित किया है। जिन्हें गोंडवाना उदय समाचार प्रकाशन समूह की ओर से जिनका उज्जवल भविष्य की कामनायें की जाती है। जिनसे संगीत के क्षेत्र में प्रेरणा समाज के युवाओं को लेना चाहिये।