भरतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चरखर में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायको द्वारा गौठान सहित पंचायत निधी का उड़ा रहे हैं धज्जियां – ग्रामीणों ने किया जांच की मांग

 

ब्रेकिंग न्यूज़
GCGNews संवाददाता पुष्पराज सिंह

भरतपुर कोरिया छत्तीसगढ़ 26 दिसम्बर 2021 जैसा कि कोरिया जिले के उतरी सरहदी इलाका के जनपद पंचायत भरतपुर स्थित ग्राम पंचायत चरखर की ग्रामीणो की मानें तो यहाँ के  बोल्डर चेक एवं तालाब गहरीकरण कार्य जिसे सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक तथा मेट के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जहाँ तालाब के मजदूरों से रोड मरम्मत कराया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है, कि तालाब का पैसा तलाब में ही खर्च किया जाए, और रोड सुधार मूलभूत पैसा से किया जाए न कि बोल्डर चेक एवं तालाब गहरीकरण के पैसा से ग्रामीणों का कहना है कि जब इतना हिम्मत कि बोल्डर चेक एवं तलाब का पैसा से रोड मरम्मत करा सकते हो तो मूलभूत पैसा 14वां वित्त योजना पैसा एवं नरवा घुरवा योजना पैसा का किसानों को खेत में पानी और बिजली का व्यवस्था करवा दो तब तो ठीक है अन्यथा जहां का पैसा है वही खर्च करो सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक एवं मेट के द्वारा ग्राम पंचायत चरखर का विकास का धज्जियां उड़ाया जा रहे हैं।