सुरजपुर प्रेमनगर GCG NEWS विगत दिनो जिला के जनपद पंचायत प्रेमनगर ग्राम पंचायत नवापारा कलां में दिनांक-19.09.2021 दिन रविवार को जिला स्तरीय करमा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया झमा झम बारिश के बाद के बाद करमा का शुरुआत हुआ और बहुत ही धूम धाम से बूढ़ा देव, मातृ शक्ति पितृ शक्ति का पूजा आराधना किया गया।इसके पश्चात् अनेक प्रकार की लोक सांस्कृतिक कलाओं से नवापारा कलां की इस पावन धरती पर कलाकारों के साथ साथ ग्रामीण अंचल से आए बच्चे, युवा,बूढ़े और अतिथियों ने अपने आपको नहीं रोक सके और सबके दिलों में राज करने वाले सुरों के सुर वीर दिल साय मरपच्ची के साथ जमकर थिरकते पाव के साथ मांदर की थाप और झांझ कि झंकार गूंज उठा। जिसमें से सम्मिलित रहे अजय सिंह श्याम जिला पंचायत सदस्य , सिंगारो बाई जनपद पंचायत अध्यक्ष , भानुप्रताप पोया , सिवेन्द्र प्रताप सिंह श्याम, सुरेन्द्र सिंह करियाम, देवनारायण मरकाम, आर. बी.सिंह , ठाकुर सिंह को राम , डीसी प्रसाद सोरी , ओंकार सिंह पोर्ते, उर्वशी सिंह पोर्ते,दिपा पोर्ते,कार्यक्रम के अध्यक्षता व जिनके मार्ग दर्शन पर करमा प्रतियोगिता आयोजित हुआ। गौवटिया सिंह , लालदेव टेकाम ,रनसिह टेकाम अनुकसिंह टेकाम , तिलक सिंह श्याम , देवनारायण टेकाम ,जगनारायण ओकेरा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।