रवि समाज समिति का प्रेमनगर में बैठक संपन्न

(दिनेश कुमार उदय संवाददाता द्वारा)

प्रेमनगर GCG NEWS बीते दिनों रविदास समाज कल्याण समिति विकास खंड प्रेमनगर का बैठक सम्पन्न हुआ।वहीं युवा कार्यकारिणी का भी हुआ गठन किया गया है ।तत्पश्चात भारतीय संविधान कि प्रस्तावना का वाचन किया गया।प्रेमनगर अंचल क्षेत्र से आये समाज के सदस्यों द्वारा आपसी परिचय दिया गया। अमरजीत सोलंकी के मार्ग दर्शन में अध्यक्ष श्री अरूण कुमार के सहमति से ब्लाक युवा संगठन का सहमति हेतु प्रस्ताव लाया गया उपस्थित समाज के सदस्यों के बिच श्री रोहित कनौजे जी को ब्लाक युवा अध्यक्ष बनाया गया। तथा अशोक कुमार रवि, रमेश कुमार कुरै, धनेशवर को उपाध्यक्ष तथा मनिष कुमार महामंत्री झुन्नु लाल मंत्री को दायित्व सौंपा गया।
बैठक मे समाज सदस्यों द्वारा नशा मुक्त समाज तथा सामाजिक कुरीतियों को दुर कर शिक्षीत सभ्य समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया तथा स्वस्थ्य समाज के निर्माण में आगे आने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रविदास समाज के लोग उपस्थित थे जिसमें श्री राहुल सुनहरे अम्बिका कुरै, सुरित राम. भोला प्रसाद, हितैष सुनहरे राजेंद्र कुर्रे अनुज कुर्रे पुष्पेनद, अमरजीत कुर्रे शिशुपाल, टेकराम, अशोक रवि , पवन कुमार, , साधुचरण धनेशवर सुखदेव, राम साय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे