अवैध रेत की उत्खनन को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना

9  (अंगद सिंह टेकाम  संवाददाता द्वारा)

जनकपुर कोरिया छत्तीसगढ GCG NEWS, सूत्रों की मानें तो गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अवैध रेत उत्खनन के संबंध में ग्राम पंचायत ग्राम ठिसकोली गोपद नदी पुल पर ही संबंधित अधिकारी नायब तहसीलदार कोटाडोल के  थाना प्रभारी के हाथो में ग्राम  लंधहाडोल जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश राज्य में आयोजित कार्यक्रम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें उपस्थित लोगों  द्वारा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के हजारों की संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।जो गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की विशाल ताकत रही। जो कि संबंधित अधिकारी मौके पर ही आकर मांग पत्र लिये, तथा साथ में पावती देते हुए तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। यदि समय अवधि पर कार्यवाही नही की गयी,तो हम पुनः एस डी एम घेराव भरतपुर करेंगे। अब अत्याचार नही सहेंगे और अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने देंगे। अब शांत बिल्कुल नहीं बैठेंगे।