उमरिया मध्यप्रदेश/ GCG NEWS/19 सितंबर 2021 सच माने तो मुगलों से लोहा लेना हो, या फिर अंग्रेजो की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का साहस, गोडवाना के वीरों में था।वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना नाम सदा के लिए अमर कर गए ।ऐसे ही वीर राजा शंकरशाह एवं उनके पुत्र रघुनाथशाह ने मातृभूमि के लिए इसी वीर धरती पर 18सितम्बर 1857 को अपना बलिदान दिया था उनकी याद में ही हर जगह बलिदान दिवस बनाया जाता जिसमे उमरिया जिले में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 सितम्बर को बलिदान दिवस बनाया गया। बलिदान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत उमरिया स्थित छटन में गुलाब सिंह (समाज सेवी) की अध्यक्षता में फड़ापेन ठाना में पूजा-पाठ कर बाइक रैली के माध्यम से उमरिया स्थित रानीदुर्गावती की मूर्ति पर मालार्पण किया गया एवं आदिवासी के विभिन्न मांगों को लेकर उमरिया एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया एवं अपनी मांगे पूरी करने की मांग कही गयी है। इसके बाद पुनः रैली वापिस कार्यक्रम स्थल छटन हुई जिसमें गुलाब सिंह की अध्यक्षता में महाराज शंकरशाह-रघुनाथशाह जी की प्रतिमा में मालार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें उपस्थित सभी वरिष्ठ समाज सेवियों का हल्दी चावल से स्वागत की गया उसके बाद सभी नागरिकों का भी हल्दी चावल से स्वागत किया गया एवं सभी वक्ताओं के द्वारा बलिदान दिवस पर अपने-अपने विचार दिए गए साथ ही बीच-बीच मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई एवं अंतिम में सभी के द्वारा ग्रुप नृत्य के माध्यम के कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से- राजारामफुलझरियावरिष्ठ समाजसेवी नागपुर,द्रोपदी उइकेमहिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,आधार सिंह परस्ते कोयतोड़ गोंडवाना महासभा संरक्षक,रामसजीवन धुर्वेकोयतोड़ गोंडवाना महासभा अध्यक्ष,नीरज पटेलजीजीपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष,भूपेंद्र सिंह मसराम
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष उमरिया,लखन सिंह बडकरे समाज सेवी,नारायण सिंह धुर्वे समाज सेवी,ओमप्रकाश मसरामकिसान मोर्चा अध्यक्ष,कमलभान धुर्वेयुवा आदिवासी संगठन अध्यक्ष कलन मार्को समाज सेवी, अवधराज तेकाम समाज सेवी,अमर ठाकुर समाज सेवी,ईश्वर ठाकुर समाज सेवी,रोहित धुर्वे,समाज सेवी,एवं समस्त आदिवासी संगठन-आस-पास के क्षेत्र से आये हुए नागरिक बंधु उपस्थित थे।