कोरबा पाली/GCG NEWS बीते दिनों दिनांक 20/8/2021.को सुबह 11 बजे के लगभग. पाली ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कर्रा नवापारा मे 350 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से रोड ब्लाक हो गया है जिससे आम जनता को आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ ही पास से गुजरने वाली 11के वी लाइन मे गिर जाने से 8/10 खम्भा टूट गया जिसकी सूचना पोंडी. पाली बिजली ऑफिस को दिया गया । सूचना पाकर लाइनमेन ने मौके पर पहुंच के निरिक्षण किया । जिससे कोड़ार की ओर जाने वाली लाइन बाधित हो गया । और वहीं पास मे जिओ टॉवर मे लगे ट्रांसफार्मर भी गिर गया है जिससे जन हानि की बहुत नुकसान हुआ है। अशोक कुमार उइके गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज़ पाली