धूमधाम से मनाया गया कजलियों का त्यौहार

(अश्विन कुमार टेकाम ब्यूरो चीफ)

उमरिया- मध्यप्रदेश/ GCG NEWS/25 अगस्त 2021, जिले के ग्राम कनेरी में कजलियों का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाए जाने वाले पर्व को कजलियां कहते है। रोहित धुर्वे जी एवं लक्ष्मण मरावी जी के अनुसार पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गले मिलकर एक दूसरे के गिले शिकवे दूर होते है। बड़े-बुजूर्ग छोटों को आशीर्वाद देते है। वहीं अपने से बराबरी के लोगों को बधाइयां दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व का एक विशेष महत्व है रक्षाबंधन के 8 दिन पहले श्रावण माह की नवमीं को घरों में पत्तों से बने दोनों या टोकनियो में कजलियां बोई जाती है। रोजाना कजलियों को दूध, गंगा जल से सींचकर धन-धान्य की कामना की जाती है। फिर रक्षाबंधन के दूसरे दिन उनका विसर्जन कर कजलियां पर्व मनाया जाता है हरी-पीली व कोमल गेहूं की बालियों को आदर और सम्मान के साथ भेंट करने एवं कानों में लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।