(अरविंद सोनी मंनेद्रगढ़ द्वारा)
दूसरे की जमीन को अपने नाम करवाने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार,मामला ग्राम पंचायत बहरासी का मामला, जनकपुर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल।
कूट रचना कर दूसरे की जमीन को अपने नाम करने वाले आरोपी को जनकपुर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा। जहां ग्राम पंचायत बहरासी के गोविंद राम ने जमीन संबंधित धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत की थी। जहां पुलिस द्वारा जांच के दौरान गवाहों का कथन संपूर्ण जमीन संबंधित दस्तावेजों के अवलोकन के आधार पर आरोपी डब्लू उर्फ रामधनी यादव के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जहां ग्राम बहरासी थाना जनकपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ निवासी रामधनी यादव पिता सुखलाल यादव के यहां नियमित रूप से मजदूरी का काम करता था।जहां प्रार्थी के जमीन को चोरी-छिपे छल कपट कर दस्तावेजों में हेराफेरी कर प्रार्थी के क्रय सुदा भूमि पर जिस पर प्रार्थी 1998 से निरंतर कृष कार्य करता चला रहा है। जिसकी जानकारी आरोपी गण थी, फिर भी जानबूझकर छल कपट कर चोरी छिपे सभी आपस में सांठगांठ कर प्रार्थी के स्वामित्व की कृषि भूमि का विक्रय पत्र निष्पादन अवैधानिक ढंग से करा लिया। जहां कूट रचनाकर स्वामित्व की भूमि को रामधनी पिता सुकलाल यादव ने अपने नाम दर्ज करा लिया है। जहां 2018 मे प्रार्थी की जमीन को चोरी-छिपे गलत ढंग से प्रार्थी के साथ छल कपट धोखाधड़ी कर दस्तावेजों में हेराफेरी कर विक्रय पत्र पर निष्पादन से उप पंजीयन भरतपुर के इनकार करने के बाद जानते हुए अपना नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज करा लिया गया है।
जिस पर जनकपुर पुलिस ने निम्न धाराओं के तहत 420,467,468,471,34ता.हि अपराध पंजीबद्ध कर डब्बू उर्फ रामधनी यादव को पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।