बी आर डी इंटर कालेज के प्रोफेसर राकेश मिश्रा का आकस्मिक निधन

(बृजेश गोंड ब्यूरो चीफ देवरिया)
देवरिया : मंगलवार 25/5/2021
भाटपाररानी तहसील क्षेत्र स्थित बीआरडी इण्टर कालेज मे कार्य रत हिन्दी के प्रवक्ता राकेश मिश्रा जी सुबह ही आकास्मिक निधन हो गयी । विघालय के कर्मचारीयो से बात करने पर उनका कहना है कि हृदय झकझोर देने वाली घटना से विघालय को अपूर्ण क्षती पहुंची है ।वही परिजनों से पता चला है कि हृदय गति रूकने के कारण इनकी मृत्यु हुई है। इनकी मौत की खबर सुनकर बीआरडी इंण्टर कालेज के कर्मचारियों व छात्रो सहित पूरे क्षेत्र मतम का माहौल पसरा हुआ है।