मं ने द्र ग ढ़/ कोरिया अरविंद सोनी,सूचना के मुताबिक बीते दिनों कोविड-19 टीकाकरण करने हेतु ड्यूटी में जा रही नर्स से विवाद करना एक व्यक्ति को पड़ा बड़ा महंगा थाना खडगव़ा पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत किया गिरफ्तार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पीड़ित प्रार्थी या/ नर्स को सूरज कुवर आ. बश कुमार सिंह के द्वारा दिनांक 21/5/2021 को सुबह करीब 10:00 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र बेल बहरा के ग्राम पैनारी मे कोविड-19 टीकाकरण ड्यूटी हेतु जा रही थी तभी उक्त सुरेश कुमार आ. बैजनाथ ग्राम पैनारी के द्वारा उसे टीका लगाने जा रही हो हम लोग टीका नहीं लगाएंगे बोल कर उसके साथ गंदी अभद्र भाषा में गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर बाल पकड़कर मारपीट कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जाकर उक्त प्रार्थी या के उक्त रिपोर्ट पर थाना खडगवा में अ. क्र 154/ 21 धारा 294, 506, 323, 332, 353, 186 ता.हि का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह के द्वारा उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालकर नर्स से विवाद करने वाले आरोपी सुरेश कुमार आ. बैजनाथ निवासी पैनारी को दिनांक 22/5/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है इस तरह से किसी भी व्यक्ति के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी से अभद्रता करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, सा.उ.नि आर एस मरावी, आर. जसप्रीत सिंह, धनंजय निषाद, बृजेश काशी सैनिक विनय श्याम की सराहनीय भूमिका रही।